नेपाल क्रिकेट ने लिया बड़ा फैसला, नहीं बढ़ाया जाएगा हेड कोच का कार्यकाल


Nepal Cricket Team

Image Source : GETTY
नेपाल क्रिकेट टीम

नेपाल क्रिकेट संघ (CAN) ने हाल ही में पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच मोंटी देसाई के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू नहीं करने का फैसला लिया है। मोंटी देसाई ने हाल ही में अपने दो साल के कार्यकाल को पूरा किया था। इस फैसले के पीछे CAN के प्रवक्ता छुंबी लामा ने स्पष्ट किया कि यह निर्णय अचानक नहीं लिया गया था, बल्कि यह एक आपसी सहमति का परिणाम है। 

नहीं बढ़ाया जाएगा कॉन्ट्रैक्ट 

चुंबी लामा ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि मोंटी देसाई को मेंस नेशनल क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था, और उनका अनुबंध अब समाप्त हो चुका है। यह जानकारी हम सभी के लिए स्पष्ट है। इसके साथ ही, नेपाल क्रिकेट संघ ने उनके अनुबंध को नवीनीकरण न करने का निर्णय लिया है। इस बयान में उन्होंने यह भी कहा कि यह निर्णय किसी प्रकार के नकारात्मक विचार से प्रेरित नहीं था। उन्होंने स्पष्ट किया कि पहले की बोर्ड बैठक में मोंटी देसाई के अनुबंध विस्तार न देने का निर्णय लिया गया था, और इसे आपसी सहमति से लागू किया गया है। 

नेपाल क्रिकेट टीम को फायदे की उम्मीद 

यह कदम नेपाल क्रिकेट संघ की नीति और टीम के भविष्य की दिशा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। मोंटी देसाई के नेतृत्व में नेपाल टीम ने कुछ महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की थीं, लेकिन अब क्रिकेट संघ ने टीम के लिए नया कोच चुनने की योजना बनाई है, जो भविष्य में टीम के प्रदर्शन को और बेहतर बनाने में सहायक हो। हालांकि, मोंटी देसाई के साथ संबंधों में कोई नकारात्मक पहलू नहीं था, लेकिन इस निर्णय के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि नेपाल क्रिकेट संघ नए दृष्टिकोण और नेतृत्व की ओर बढ़ने के लिए तैयार है। इस बदलाव से टीम के प्रदर्शन में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।

Latest Cricket News





Source link

x