नेवी से रिटायर्ड पिता बना शैतान, बेटी को मार डाला…मां और पत्नी पर हथौड़ी से किया प्रहार, मचा हड़कंप


Agency:News18 Haryana

Last Updated:

Rewari Crime News: रेवाड़ी में पिता संदीप ने घरेलू कलह के चलते अपनी 9 साल की बेटी की हत्या कर दी और मां-पत्नी पर हथौड़ी से हमला कर घायल कर दिया. पुलिस ने जांच शुरू की है.

नेवी से रिटायर्ड पिता बना शैतान, बेटी को मार डाला, मां-पत्नी पर भी किया हमला

हरियाणा के रेवाड़ी में हुए इस हत्याकांड में प्राथमिक तौर पर घरेलू कलह वारदात की वजह मानी जा रही है.

हाइलाइट्स

  • पिता ने 9 साल की बेटी की हत्या की.
  • मां और पत्नी पर हथौड़ी से हमला किया.
  • पुलिस ने जांच शुरू की, घरेलू कलह मानी जा रही वजह.

रेवाड़ी. हरियाणा के रेवाड़ी से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां पर एक पिता पर मौत का खेल खेलने का ऐसा भूत सवार हुआ कि उसने अपनी 9 साल की बेटी की गला काटकर हत्या कर दी और फिर बुजुर्ग मां और पत्नी को भी नहीं बख्शा. आरोपी ने दोनों पर हथौड़ी से हमला कर उन्हें घायल कर दिया. उधर, सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करा जांच शुरू कर दी है. अभी तक वारदात की असल वजह सामने नहीं आई है, लेकिन प्राथमिक तौर पर घरेलू कलह वारदात की वजह मानी जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, आरोपी संदीप राजस्थान के मांढ़न के गांव हुड़िया कलां का रहने वाला है. वह नेवी से रिटायर्ड है और काफी समय से रेवाड़ी शहर के मयूर विहार में माँ प्रेमदेवी, पत्नी कुशुम लता और 9 साल की बेटी रंविता के साथ रह रहा था.

मंगलवार शाम को संदीप के घर में किसी बात को लेकर झगड़ा शुरू हुआ, जिसके बाद संदीप ने चाकू से अपनी 9 साल की बेटी का गला काट दिया और माँ व पत्नी पर हथौड़ी से हमला कर फरार हो गया. जैसे ही चीख-पुकार मची, मोहल्ले के लोग एकत्रित हो गए. बेटी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने घायल माँ व पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया.

पुलिस का कहना है कि बेटी की मौत हो चुकी है, माँ और पत्नी घायल हैं और उनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. घायल भी कोई बयान देने की हालत में नहीं हैं. इसलिए वारदात की असल वजह बयानों के बाद ही पता लग पाएगी. लेकिन प्राथमिक तौर पर वारदात की वजह घरेलू कलह मानी जा रही है.

homeharyana

नेवी से रिटायर्ड पिता बना शैतान, बेटी को मार डाला, मां-पत्नी पर भी किया हमला



Source link

x