नैनीताल में क्लोरीन गैस का सिलेंडर लीक, कुछ ही मिनट में बेहोश होने लगे लोग


नैनीताल. उत्तराखंड के नैनीताल से गैस रिसाव का मामला सामने आया है, जिसके चलते कई लोगों की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. फिलहाल सभी की हालत खतरे से बाहर है. जानकारी के मुताबिक, गुरुवार शाम नैनीताल के सूखाताल जल संस्थान पंप हाउस में रखे सिलेंडर से क्लोरीन गैस लीक होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. रिसाव इतना भयानक था कि चंद मिनटों में ही आसपास रहने वाले लोगों की तबीयत खराब होने लगी. लोगों को उल्टी, चक्कर आने लगे और वे बेहोश होने लगे. अधिकारियों को सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया. पुलिस, प्रशासन, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, दमकल और स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गईं.

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक, सूखाताल क्षेत्र में जल संस्थान के पंप हाउस से गुरुवार दोपहर से ही क्लोरीन गैस लीक होने की बात सामने आ रही है. शाम को गैस ज्यादा लीक होने और गैस की दुर्गंध फैलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. जिसके बाद पुलिस व अग्निशमन कर्मियों ने पहुंच किसी तरह पास में रह रहे लोगों को वहां से हटवाया. अग्निशमन अधिकारी किशोर उपाध्याय ने बताया कि क्लोरीन गैस को बेकिंग सोडा के साथ रासायनिक क्रिया कर निस्तारित किया जाता है. क्षेत्र में गहरा गड्ढा कर करीब एक कुंतल के गैस सिलेंडर को डिस्पोज किया गया. जिसके बाद गैस रिसाव बंद हुआ.

गैस की चपेट में आए 7 लोग
नैनीताल में क्लोरीन गैस रिसाव की घटना के बाद सूखाताल इलाके में रह रहे 7 लोग इसकी चपेट में आ गए. इनमें दो नैनीताल के पत्रकार अफजल फौजी और गुड्डू सिंह ठठोला भी थे. सभी को बीडी पांडे जिला अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने अफजल फौजी और गुड्डू सिंह को छुट्टी दे दी जबकि अन्य लोग अस्पताल में भर्ती हैं.

पानी को फिल्टर करने के लिए रखा था सिलेंडर
नैनीताल जल संस्थान अधिशासी अभियंता रमेश गर्ब्याल ने कहा कि सिलेंडर लीक होने से कोई बड़ा खतरा नहीं है. सिलेंडर लीक होने के बाद आसपास रहने वाले लोगों को वहां से हटवा दिया गया था. पानी को फिल्टर करने के लिए पंप हाउस में सिलेंडर रखा गया था. फिलहाल सिलेंडर लीक होने के कारण का पता नहीं लग पाया है. जांच की जा रही है.

100 मीटर क्षेत्र के घरों को खाली कराया
नैनीताल के एसडीएम प्रमोद कुमार ने इस बारे में कहा कि शाम चार बजे क्षेत्र में गैस लीक होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद प्रशासन, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और क्षेत्र में पहुंचते ही पंप के आसपास के 100 मीटर क्षेत्र के घरों को खाली कराया गया. उन्होंने कहा कि लगभग 100 लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है.

Tags: Gas leak, Local18, Nainital news, Uttarakhand news



Source link

x