न्यूजीलैंड ने पहली बार जीता महिला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, दुनिया को मिला नया विश्व चैंपियन


New Zealand Cricket- India TV Hindi

Image Source : AP
न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम

Women T20 World Cup 2024 Final: महिला टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड की महिला टीम और साउथ अफ्रीका की महिला टीम के बीच खेला गया। इस मुकाबले को न्यूजीलैंड की महिला टीम ने अपने नाम कर लिया है। इसी के साथ वह महिला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने में सफल रही। न्यूजीलैंड की महिला टीम ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है। यह उनका तीसरा वर्ल्ड कप फाइनल था। फाइनल मैच को उनकी टीम ने 32 रनों से जीता। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए 20 अक्टूबर का दिन ऐतिहासिक रहा। उन्होंने 24 सालों के बाद वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। इससे पहले उनकी टीम ने साल 2000 में महिला वनडे वर्ल्ड कप जीता था।

कैसा रहा फाइनल मैच का हाल

दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मुकाबले के बारे में बात करें तो, इस मैच में साउथ अफ्रीका की कप्तान ने इस मैच में टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरी न्यूजीलैंड की महिला टीम ने 20 ओवर 5 विकेट खोकर 158 रन बनाए। इस दौरान न्यूजीलैंड की बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। न्यूजीलैंड की ओर से दिए गए 159 रनों के टारगेट का पीछा कर रही साउथ अफ्रीका की महिला टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 126 रन ही बना सकी। इसी के साथ दुनिया को नया वर्ल्ड चैंपियन मिल गया।

Latest Cricket News





Source link

x