न प्रभास-सैफ और न ही कृति सेनन, ये 3 स्टार थ 'आदिपुरुष' के लिए पहली पसंद, 1 ओम राउत संग दे चुका ब्लॉकबस्टर



ADIPURUSH SAIF KRITI PRABHAS 06 22 1 न प्रभास-सैफ और न ही कृति सेनन, ये 3 स्टार थ 'आदिपुरुष' के लिए पहली पसंद, 1 ओम राउत संग दे चुका ब्लॉकबस्टर
प्रभास- सैफ अली खान और कृति सैनन स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) भले ही कमाई के मामले में ठीक ठाक प्रदर्शन कर रही हों, लेकिन फिल्म को लेकर विवाद अब तक जारी हैं. फिल्म में प्रभास श्रीराम, कृति मां सीता और सैफ अली खान लंकेश के रोल में नजर आ रहे हैं. इन दिनों सैफ अली खान के किरदार को लेकर काफी विवाद बढ़ता जा रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये तीनों ही डायरेक्टर ओम राउत की फिल्म के लिए फर्स्ट च्वाइस नहीं थे. इनसे पहले बॉलीवुड के तीन सुपरस्टार को ये किरदार ऑफर किए गए थे.

प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ 16 जून को रिलीज हुई थी लेकिन रिलीज के बाद वही हुआ जिसका डर था. फिल्म के टीजर और ट्रेलर पर लोगों के नेगेटिव रिएक्शंस देखने के बाद मेकर्स ने कुछ बदलाव के बाद फिल्म को रिलीज किया. लेकिन रिलीज के बाद से अब तक फिल्म को लेकर हुए विवाद का सिलसिला बरकरार है. खासतौर पर फिल्म में सैफ अली खान के रावण का किरदार निभाने पर तो लोग काफी भड़के हुए हैं. लेकिन शायद बहुत कम लोग जानते हैं कि रावण के किरदार के लिए सैफ पहली पसंद नहीं थे. हाल ही में टीवी इंडस्ट्री के कई दिग्गजों जैसे अरुण गोविल और मुकेश खन्ना जैसे लोगों ने फिल्म और किरदारों को लेकर अपनी राय जाहिर भी की. मुकेश खन्ना ने तो ये तक कह दिया था कि रामायण का मजाक बनाया जा रहा है. क्या इंडस्ट्री में रावण का किरदार निभाने के लिए सैफ अली खान के अलावा कोई और एक्टर नहीं था. आज हम विवादों में घिरी इस फिल्म के किरदारों के बारे में आपको बता रहे है कि ये तीनों ही फिल्म के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे. ओम राउती की ‘आदिपुरुष’ में श्री राम के किरदार के लिए पहले ऋतिक रोशन को अप्रोच किया गया था. बॉलीवुड के हैंडसम हंक ही ओम राउत की पहली पसंद थे लेकिन अभिनेता ने फिल्म में काम करने से मना कर दिया था और कहा कि उन्हें निर्णय लेने के लिए समय चाहिए. ओम राउत ने बाद में एक अलग प्रोजेक्ट के लिए नए हीरो से बातचीत शुरू की और फिर राघव के किरदार के लिए प्रभास को फाइनल किया गया था. आदिपुरुष में कृति सैनन ने जानकी के किरदार में कोई कमी नहीं छोड़ी. उनके चेहरे के भाव और लुक भी ऑडियंस को खूब भा रहा है. यही वजह है लोगों की जुबां पर उनका नाम न होकर डायरेक्टर ओम राउत और डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर का नाम है. लोग उनकी आलोचना भी कर रहे हैं. लेकिन कृति इस किरदार के लिए मेकर्स की पहली पंसद नहीं थी बल्कि इस किरदार के लिए पहली पसंद अनुष्का शर्मा थी. लेकिन अनुष्का ने भी फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया था. इन दिनों एक्ट्रेस अपनी बेटी वामिका को अपना सारा वक्त देना चाहती हैं. फिल्म में सैफ अली खान को रावण के किरदार में देखकर लोगों एक्टर को निशाने पर ले लिया है. उनके डायलॉग और उनकी लुक को लेकर भी लोगों ने एक्टर और मेकर्स को खूब खरी खोटी सुनाई. लेकिन लंकेश की भूमिका के लिए सैफ भी पहली पसंद नहीं थे. बल्कि ओम राउत इस किरदार के लिए अपनी ही फिल्म तान्हा जी के सुपरहिट हीरो अजय देवगन को कास्ट करना चाहते थे. लेकिन डेट्स की प्रॉब्लम के चलते अजय देवगन इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाए.

 

 



Source link

x