पंगा न लें इन 4 राशि की महिलाओं से, गुस्से की बहुत तेज होती हैं ये, इनका स्वभाव होता है चिड़चिड़ा
[ad_1]
Last Updated:
Quick Tempered Women : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, राशि के प्रभाव से हर व्यक्ति का स्वभाव और व्यवहार अलग-अलग होता है. जिन राशियों की महिलाओं का गुस्सा बहुत तेज होता है, उनके लिए अपने गुस्से पर काबू पाना एक चुनौत…और पढ़ें

गुस्से की तेज महिलाएं!
हाइलाइट्स
- मेष, कर्क, मकर और कुम्भ राशि की महिलाएं गुस्से में तेज होती हैं.
- मंगल, शनि, राहु और केतु ग्रहों का प्रभाव गुस्से का कारण बनता है.
- गुस्से के कारण रिश्तों और मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ता है.
Quick Tempered Women : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर राशि के व्यक्ति का स्वभाव उसकी जन्म कुंडली और उसमें स्थित ग्रहों के प्रभाव पर आधारित होता है. कुछ राशियां ऐसी होती हैं, जिनकी महिलाओं का स्वभाव गुस्सैल होता है. इन राशियों पर कुछ विशेष ग्रहों का प्रभाव होता है, जिन्हें ज्योतिष में क्रूर ग्रह माना जाता है. इनमें मंगल, राहु, केतु और शनि प्रमुख हैं. इन ग्रहों का प्रभाव उन राशियों की महिला जातकों पर गुस्से का कारण बनता है. इस आर्टिकल में हम भोपाल निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित योगेश चौरे से जानेंगे उन राशियों के बारे में जिनकी महिलाएं अधिकतर गुस्से में रहती हैं.
1. मेष राशि (मंगल ग्रह का प्रभाव)
मेष राशि पर मंगल ग्रह का प्रभाव होता है और मंगल को उग्र ग्रह माना जाता है. जब मंगल ग्रह किसी की कुंडली में अशुभ स्थान पर होता है, तो उस व्यक्ति की मानसिकता और स्वभाव में चिड़चिड़ापन और गुस्सा पैदा होता है. इस कारण मेष राशि की महिलाएं जल्दी गुस्सा करती हैं और अपने गुस्से को कंट्रोल करना उनके लिए कठिन होता है. इसके कारण वे अपने रिश्तों में भी तनाव का सामना करती हैं और उनके मित्र भी कम होते हैं.
यह भी पढ़ें – बिगड़े काम आसान बनाएगा ये रत्न, धारण करते ही मेष राशि के जातकों को होगा लाभ, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
2. कर्क राशि (चंद्र और मंगल का प्रभाव)
कर्क राशि की महिला जातकों का स्वभाव भी गुस्सैल हो सकता है, क्योंकि इनके ग्रह स्वामी चंद्र और मंगल होते हैं. मंगल ग्रह महिलाओं में गुस्से की तीव्रता को बढ़ा सकता है. कर्क राशि की महिलाएं अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पातीं और बिना सोचे समझे अपना गुस्सा जाहिर कर देती हैं. इसके कारण उनका मानसिक स्वास्थ्य भी प्रभावित हो सकता है और वे कभी-कभी अपनी वाणी पर नियंत्रण नहीं रख पातीं.
3. मकर राशि (शनि देव का प्रभाव)
मकर राशि की महिलाएं सामान्यतः गुस्से में नहीं आतीं, लेकिन जब वे गुस्से में होती हैं, तो उनका गुस्सा बेहद तीव्र होता है. शनि देव का प्रभाव इन पर विशेष रूप से देखा जाता है. मकर राशि की महिलाएं गुस्से में न सिर्फ अपने आसपास के लोगों को प्रभावित करती हैं, बल्कि बाद में उन्हें अपने इस बर्ताव पर पछताना भी पड़ता है. शनि देव का प्रभाव इनके स्वभाव को और अधिक गंभीर बना सकता है.
यह भी पढ़ें – लंबे समय से कोर्ट में अटका है मुकदमा, कर लें ये 1 सटीक उपाय, आपके पक्ष में आएगा फैसला!
4. कुम्भ राशि (शनि देव का प्रभाव)
कुम्भ राशि की महिलाओं का गुस्सा भी बहुत तेज होता है, क्योंकि इन पर भी शनि देव का प्रभाव होता है. शनि के प्रभाव से इस राशि की महिलाएं गुस्से में आकर कई बार खुद का ही नुकसान कर बैठती हैं. इनके लिए गुस्सा मानसिक तनाव का कारण बन सकता है और यह दंपत्ति जीवन में भी समस्याओं का सामना कर सकती हैं. गुस्से की तीव्रता के कारण, ये महिलाएं मानसिक शांति से भी दूर रह सकती हैं.
February 05, 2025, 11:13 IST
[ad_2]
Source link