पंजाब-हरियाणा में बदलेगा मौसम, पड़ेंगी राहत की फुहारें, जानें-कब जाएगा पारा 40 डिग्री पार
चंडीगढ़. पंजाब एवं हरियाणा के अलावा, चंडीगढ़ में एक बार फिर से मौसम करवट लेने वाला है. हालांकि, शुक्रवार को इन तीनों राज्यों में धूप खिली है. लेकिन हल्के बादल भी छाए हैं. इन प्रदेशों में आने वाले दिनों में भीषण गर्मी भी पड़ेगी. लेकिन अगले एक हफ्ते तक गर्मी से राहत रहेगी.
मौसम विज्ञान के चंडीगढ़ केंद्र के अनुसार, शनिवार से पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में मौसम करवट लेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब और हरियाणा के कुछ भागों में मौसम सुहावना रहने वाला है. साथ ही कई जगहों पर बारिश होगी, लेकिन ज्यादा बारिश की संभावना नहीं है.
5 और 6 मई को मौसम ठीक रहेगा, लेकिन 7 और 8 मई को फिर से हरियाणा पंजाब के कई पार्ट्स में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. हालांकि, 10 मई के बाद गर्मी बढ़ेगी. अभी तक जानकारी के मुताबिक, 10 मई के बाद तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगी और गर्मी का प्रकोप देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के साइंटिस्ट शिवेंद्र सिंह से बातचीत में बताया कि हरियाणा और पंजाब में कुछ इलाकों में हल्की बारिश के आसार हैं.
मौसम विभाग का कहना है कि एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय हो रहा है और शनिवार से इसका असर देखने को मिलेगा. शनिवार को राज्य में तेज हवाएं 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती हैं. मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा का न्यूनतम तापमान औसत से 5.1 डिग्री सेल्सियस कम चल रहा है.
हिमाचल में बारिश और बर्फबारी के आसार
हिमाचल प्रदेश में अगले एक सप्ताह तक बारिश और बर्फबारी के आसार हैं. मौसम विभाग ने 4 मई के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. हिमाचल में अब भी ठंड महसूस की जा रही है. यहां पर पूरे प्रदेश में न्यूनतम पारा 20 डिग्री से कम ही चल रहा है.
Tags: Bad weather, Haryana News Today, Heavy rain alert, Himachal Government, IMD forecast
FIRST PUBLISHED : May 3, 2024, 11:41 IST