पछुआ हवा और तेज धूप से फसल पर पड़ा है बुरा प्रभाव, तो ऐसे करें बचाव, जानें एक्सपर्ट की सलाह
विक्रम कुमार झा/पूर्णिया. गर्मी से इंसानों और पशुओं को तो तकलीफ होती ही है, फसलें भी प्रभावित होती हैं. किसान इस सीजन में लौकी, नेनुआ, भिंडी, करेला, साग आदि की खेती करते हैं. इसी मौसम में तेज पछुआ हवाएं चलती हैं, जो फसलों पर बुरा प्रभाव डालती हैं. इसके साथ-साथ तीखी धूप से भी फसलें मुरझा जाती हैं. बिहार के सीमांचल इलाके के पूर्णिया में भी किसानों की फसल पर मौसम का प्रभाव देखा जा रहा है. जिले के थाना ग्राम के किशन, गोपाल कुमार, केनगर के किसान सुशील कुमार, पूर्णिया पूर्व के किसान शशि भूषण सिंह, कसबा के विनोद कुमार आदि ने कहा कि बढ़ती गर्मी और तेज धूप के साथ-साथ पछुआ हवा से खेतों की नमी कम हो रही है. वहीं फसल भी मुरझाने लगे हैं. इसे देखकर किसान चिंतित नजर आ रहे हैं.
स्थानीय किसान गोपाल कुमार, विनोद कुमार, शशि भूषण सिंह, चंदन कुमार, विजय सिंह ने लोकल18 को बताया कि इन दिनों मौसम ठीक नहीं है. सब्जी की खेती के लिए पूरवा हवा अच्छी होती है. क्योंकि इससे सब्जी की खेत में नमी रहती है और फसलों की सिंचाई में पानी कम लगता है. पौधा भी तेजी से बढ़ता है. लेकिन पछुआ हवा के कारण फसलें सूख रही हैं. जमीन की नमी भी कम होती जा रही है. इन हवाओं के कारण हर दूसरे दिन सिंचाई भी करनी पड़ती है. ऐसे में पैदावार कम होने का खतरा है.
कृषि एक्सपर्ट की सलाह
कृषि विज्ञान केंद्र जलालगढ़ के वैज्ञानिक दयानिधि चौबे ने Local 18 से बातचीत में कहा कि बढ़ती गर्मी और तेज धूप से किसानों की फसल और उनके खेत की नमी खत्म होने का डर रहता है. उन्होंने कहा पिछले चार-पांच दिनों से तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है. आने वाले दिनों में भी तापमान में वृद्धि हो सकती है. हालांकि इसके कारण अगले कुछ दिनों में पूर्णिया और आसपास के इलाकों में हल्की वर्षा की भी संभावना बन रही है. यह किसानों के लिए फायदेमंद होगा. साथ ही पुरवैया हवा भी चलेगी, जिससे भी खेत और फसलों को फायदा होगा.
ऐसे रखें खेत और फसल का ध्यान
कृषि वैज्ञानिक दयानिधि चौबे कहते हैं कि पछुआ हवा चलने के दौरान भी किसान अपनी फसल और खेत की नमी बरकरार रख सकते हैं. पछुआ हवा चलने के दौरान किसानों को अपने खेत में शाम के समय में सिंचाई करनी चाहिए. साथ-साथ कई ऐसे फसल होते हैं, जिस पर हल्का-हल्का पानी का छिड़काव भी करना चाहिए. उन्होंने कहा कि खेती के लिए ये टिप्स अपनाकर किसान भाइयों को विशेष लाभ होगा.
Tags: Agriculture, Bad weather, Bihar News, Local18, Purnia news
FIRST PUBLISHED : May 3, 2024, 18:41 IST