पटना के सिपारा में सिलेंडर ब्लास्ट की घटना में 7 लोग झुलसे, 5 की हालात नाजुक
[ad_1]
पटना. बेऊर थाना क्षेत्र के सिपारा में दशरथा गांव स्थित एक घर में एक साथ दो-दो गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया जिसमें 7 लोग झुलस गए. इस दुर्घटना में 5 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. इस हादसे में गंभीर रूप से घायल 3 लोगों को बर्न हॉस्पिटल में एडमिट किया गया, जबकि 2 को पटना के एक निजी बड़े नर्सिंग होम में भर्ती किया गया है. दो लोग मामूली रूप से जख्मी हुए हैं. गंभीर रूप से घायलों में कंचन देवी, रंजन, सीमा, सोनू और पिंटू महतो शामिल है.
बताया जाता है सिपारा में दशरथा के पारस सिंह के मकान में ये लोग किराए के मकान में रह रहे थे. पहले एक एलपीजी गैस सिलेंडर बलास्ट किया और फिर बगल में रखा दूसरा गैस सिलेंडर भी बलास्ट कर गया. उस समय घर में सारे सदस्य मौजूद थे और सभी सिलेंडर बलास्ट में झुलस गए. तीन गंभीर लोग गंभीर रूप से घायल हैं और जीवन और मौत से जूझ रहे हैं. उनका इलाज किया जा रहा है.
इसकी जानकारी देते हुए फुलवारी शरीफ एसपी विक्रम सिहाग ने बताया कि सिपारा के दशरथा में गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने की सूचना देर रात को मिली, जिसके बाद पुलिस बल वहां पहुंची. पुलिस ने घायलों को अपनी गाड़ी में बिठाकर पहले स्थानीय नर्सिंग होम में और उसके बाद फिर तीन को बर्न हॉस्पिटल में भर्ती करवाया. गंभीर रूप से घायल दो मरीजों को राजा बाजार स्थित है निजी नर्सिंग होम में एडमिट कराया गया है.
.
Tags: Bihar News, Cylinder blast, LPG Gas Cylinder, Patna News Today
FIRST PUBLISHED : March 22, 2024, 07:34 IST
[ad_2]
Source link