पढ़ाई के लिए नहीं थे पैसे… आज बेटे ने जिला टॉप कर पिता का सीना किया चौड़ा, IAS बनने का है सपना
अमेठी: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है. इसमें अमेठी जिले के भी मेधावियों ने अपना परचम लहराया है. हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में सौरभ सिंह, तो इंटरमीडिएट में गुलाब सिंह चौहान ने अच्छे प्रतिशत से टॉप किया है.
यूपी बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले दसवीं के छात्र सौरभ सिंह हरखपुर सरैया गांव के रहने वाले हैं. वहीं, गुलाब सिंह चौहान जो इंटरमीडिएट के छात्र हैं उन्होंने इंटरमीडिएट परीक्षा में शिव प्रताप इंटर कॉलेज अमेठी से 12वीं की परीक्षा में टॉप किया है. सौरभ सिंह के पिता किसान हैं तो गुलाब सिंह चौहान के पिता मजदूर हैं. किसान और राजगीर के बेटे ने जब जिले में टॉप किया, तो अभिभावकों के साथ पूरे जिले में खुशी की लहर उठ गई. हर कोई अलग-अलग तरीके से दोनों मेधावियों को उनकी सफलता पर बधाई दे रहा है.
आईएएस बनना चाहते हैं सौरभ
सौरभ सिंह ने लोकल 18 से खास बातचीत में बताया कि वह आईएएस अधिकारी बनना चाहते हैं. उन्होंने अपनी मेहनत का श्रेय अपने गुरुजनों और अभिभावकों को दिया है. संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि हर बच्चा मेहनत से अच्छी पढ़ाई करे और अपना नाम रोशन करें.
पिता बोले- पढ़ाई कराने के नहीं थे पैसे
वहीं, सौरभ सिंह के पिता कुंवर बहादुर सिंह ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि मेरे बेटे ने टॉप किया है. मेरे पास तो पढ़ाने के लिए भी पैसे नहीं थे. विद्यालय प्रशासन ने इतना सहयोग किया, जिसकी अपेक्षा भी नहीं थी. मैं बहुत खुश हूं. उन्होंने कहा की हमारा पूरा सहयोग बच्चों को पढ़ने में आगे भी रहेगा.
इंटरमीडिएट में चमके अमेठी के गुलाब
गुलाब सिंह चौहान ने अपनी सफलता का सारा श्रेय अपने परिजनों और गुरुजनों को दिया है. उन्होंने कहा है कि उनके पिता राजगीर हैं. उन्होंने कोई कोचिंग नहीं की और बिना कोचिंग के ही उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की. आज उन्हें सफलता मिली है तो वह बहुत खुश हैं. गुलाब सिंह चौहान पूरे आश्रय तिवारी के पुरवा बसायकपुर गांव के रहने वाले हैं. गुलाब सिंह यूपीएससी की तैयारी कर आईएएस अधिकारी बनना चाहते हैं.
जिले में टॉप करने वाले मेधावियों के अंक
गुलाब सिंह चौहान को 500 में से 482 अंक,यानी 96.48 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. वहीं, सौरभ सिंह ने हाईस्कूल में 578 अंक हासिल किए हैं. दोनों ने जिला टॉप कर अपना परचम लहराया है.
.
Tags: Amethi news, Local18
FIRST PUBLISHED : April 20, 2024, 19:22 IST