पत्नी से हुई लड़ाई और पति ने बस्ती में कर डाला ‘कांड’, गांववालों ने दबोचा तो फिर हो गया दूसरा ‘कांड’, जानिये माजरा
हाइलाइट्स
पत्नी से हुआ विवाद तो सनकी पति ने घर में लगाई आग, 5 घर जले.
नाराज लोगों ने सनकी आरोपी को घंटों धूप में थ्रेसर से बांधकर रखा.
प्रियांक सौरभ/मुजफ्फरपुर. बड़ी खबर मुजफ्फरपुर से है जहां पत्नी से विवाद होने पर एक सनकी पति ने अपने ही घर में आग लगा दिया और देखते ही देखते 5 घर इसकी चपेट में आ गए. घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने आरोपी व्यक्ति की जमकर पिटाई कर दी और उसे घंटों धूप में थ्रेसर से बांधकर रखा. मामला मुजफ्फरपुर के हत्था थाना क्षेत्र के मुन्नी गांव की है. बताया जा रहा है कि आरोपी को ग्रामीणों ने हत्था थाने के हवाले कर दिया गया है. पुलिस उसे थाने ले गयी है और इस मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. पूरा मामला क्या है यह आगे जानिये.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गाँव के ही नरेश सहनी की पत्नी एक किसान के खेत में गेहूं कटनी करने चली गई थी, जिससे नाराज पति के द्वारा सोमवार की रात पत्नी की जमकर पिटाई कर दी गई. इससे नाराज ग्रामीणों के द्वारा बाद में उसके पति की पिटाई कर दी गई. पिटाई से पति का आक्रोश भड़क गया और मंगलवार की सुबह पति-पत्नी के विवाद के बाद पति ने घर में आग लगा दी. घर में अग्निकांड के बाद देखते ही देखते आग की लपटें तेज होती गई और तेज हवाओं के आग की लपटें भड़कती गईं. इसके अलावे पड़ोसियों सहित 5 परिवारों के घर जल गए. एक-एक कर घर में रखे सारे सामान जल गए. दो सिलेंडर विस्फोट भी हुए. कई बकरियां भी जिंदा जल गईं. तकरीबन 10 लाख से ज्यादा की परिसम्पत्तियों के जलने का अनुमान है.
घटना से नाराज लोगों के द्वारा आग लगाने वाले नरेश सहनी को सरेआम कड़ी धूप के बीच थ्रेसर से बांध कर रखा गया और इस दौरान उसकी पिटाई की गई. नाराज लोगों का बताना था कि नरेश सहनी अक्सर पी-खाकर टोला एवं गांव में उपद्रव मचाता है. अक्सर गाली-गलौच एवं अपनी पत्नी की भी अक्सर पिटाई करता है. इससे सामाजिक मर्यादा भंग होती है. सोमवार की रात अपनी पत्नी की उसने लकड़ी के बोटे से बड़े बेरहमी से पिटाई कर दी. बंदरा सीओ अंकुर राय की पहल पर आक्रोशित ग्रामीण के बंधन से उसे मुक्त कराया कराया तथा धूप से घर में छांव में रखा गया. बाद में मौके पर पहुंची हत्था थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया.
बन्दरा बीडीओ आमना वसी तथा सीओ अंकुर राय ने बताया कि एक ग्रामीण के द्वारा घर में आग लगाए जाने की सूचना मिली है जिसकी चपेट में आने से पांच घर जलकर नष्ट हो गए हैं. ग्रामीणों के पहचान पर आग लगाने वाले नरेश सहनी को हत्था थाने के हवाले कर दिया गया. पुलिस उसे थाने ले गयी. इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. वहीं, बंधक बनाए गए नरेश सहनी का बताना था कि उसकी पत्नी उसकी मर्जी के विरुद्ध एक ग्रामीण के खेत में मजदूरी के तौर पर गेहूं काटने गई थी, जब उसका उसने विरोध किया तो दोनों में विवाद हो गया. उसने पत्नी की पिटाई की थी.
.
Tags: Bizarre news
FIRST PUBLISHED : April 24, 2024, 15:05 IST