परीक्षा के दिनों में भी रक्षित ने नहीं छोड़ा खेल…फिर भी हासिल किए 95.4 % अंक – News18 हिंदी


रोहित भट्ट/अल्मोड़ा. ICSE बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. आकंडों के अनुसार ICSE बोर्ड की इस परीक्षा में कुल 99.47% छात्र पास हुए हैं. छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट results.cisce.org पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. कक्षा 12वीं का पास प्रतिशत 98.19% रहा है. वहीं, 10वीं का पास प्रतिशत 99.47% रहा है. वहीं उत्तराखंड के अल्मोड़ा के रहने वाले रक्षित मठपाल ने जिल में टॉप किया है. 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित होने के बाद सभी बच्चों में एक उत्साह देखने को मिला, तो वही अल्मोड़ा के कूर्मांचल एकेडमी में पढ़ने वाले रक्षित मठपाल ने 12th में 95.75 अंक प्रतिशत प्राप्त कर जिले मेंटॉप किया. रक्षित के जिला टॉपर बनने से उनके परिवार में खुशी का माहौल है.

लोकल 18 से खास बातचीत करते हुए रक्षित मठपाल ने बताया कि वह रोजाना दो से तीन घंटे पढ़ाई किया करते थे पर एग्जाम के दिनों में वह 4 से 5 घंटे पढ़ाई करते थे. रक्षित का 12वीं में पीसीएम ग्रुप था, फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स, फिजिकल, एजुकेशन और इंग्लिश सब्जेक्ट में रक्षित ने काफी अच्छे नंबर प्राप्त किए है. रक्षित ने बताया वह सिर्फ मैथ्स का ट्यूशन पढ़ने के लिए जाया करते थे बाकी उन्होंने सेल्फ स्टडी की. रक्षित ने इसका श्रेय अपने माता-पिता अपने शिक्षकों को दिया है.

एग्जाम के दौरान भी जारी रहा खेल
रक्षित ने बताया कि उन्हें बैडमिंटन और बास्केटबॉल खेलने का काफी शौक है. वह एग्जाम से पहले रोजाना एक घंटा बैडमिंटन खेला करते थे और संडे के दिन 2 घंटे वह बास्केटबॉल खेलते थे. जिससे वह स्ट्रेस फ्री रहते थे. उनका मानना है यदि कोई भी बच्चा पढ़ाई करता है, तो उन्हें कोई ना कोई गेम खेलना चाहिए या फिर उनमें रुचि दिखानी चाहिए. रक्षित ने आगे बताया कि उनका सपना है कि वह इंजीनियर बने और आगे जाकर अपना और अपने परिवार का नाम रोशन करें. रक्षित बचपन से ही पढ़ने में काफी होशियार थे. 10 वीं में रक्षित ने 95.4 प्रतिशत अंक हासिल किए थे. रक्षित ने बताया कि पढ़ाई के साथ आपको अन्य गतिविधियों को भी समय देना चाहिए.

Tags: Almora News, Education, Local18, Uttarakhand news



Source link

x