पवन सिंह ने बताया उनकी मां ने काराकाट से क्यों किया नामांकन? BJP के एक्शन लेने के सवाल पर भी दिया जवाब
रोहतास. भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह की मां प्रतिमा देवी ने काराकाट सीट से नामांकन किया है. वहीं पवन सिंह की मां के नामांकन के बाद से ही यह सवाल उठने लगा है कि आखिर उन्होंने नामांकन क्यों किया? अब ऐसे में इस सवाल का जवाब खुद पवन सिंह ने दिया. काराकाट के निर्दलीय प्रत्याशी भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह ने अपनी माता के द्वारा भी काराकाट सीट से नामांकन करने के सवाल का जवाब दिया है.
उन्होंने कहा है कि यह पूरा बिहार जान रहा है कि पवन सिंह के चुनाव लड़ने में कितनी बाधाएं आ रही हैं. इन्हीं बाधाओं से बचने के लिए उनकी मां ने नामांकन किया है. पवन सिंह ने कहा कि हर आदमी जीवन में कुछ निर्णय सोच समझ कर लेता है और चुनाव लड़ने में आ रही बाधाओं को देखते हुए उनकी मां ने काराकाट से ही नामांकन किया है. उन्होंने पत्रकारों को ही बताया कि मीडिया के बंधु इसे बखूबी समझ सकते हैं.
Pawan Singh News: पवन सिंह पर बड़ा एक्शन ले सकती है BJP, क्या कराकाट से नामांकन लेना होगा वापस?
नामांकन वापस लेने पर दिया यह जवाब
पवन सिंह के द्वारा नाम वापस लिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह किसी प्रकार के दबाव में नहीं है और किसी हाल में वह अपना नाम वापस नहीं लेंगे. वह एक कलाकार हैं और इस हिंदुस्तान में सबको अपने तरीके से जीवन जीने का अधिकार है. उन्होंने इशारों इशारों में बताया कि उनके माता का नामांकन उनकी रणनीति का हिस्सा है. वहीं पवन सिंह ने नामांकन वापस लेने से साफ इनकार कर दिया है. वहीं बीते दिनों बीजेपी नेता व मंत्री प्रेम कुमार ने कहा था कि अगर पवन सिंह नामांकन वापस नहीं लेते हैं तो उनपर कार्रवाई की जाएगी.
एक ही सीट से मां-बेटे ने किया नामांकन
बता दें, निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह की माता प्रतिमा देवी ने कल नामांकन के अंतिम दिन गुपचुप तरीके से मीडिया से बचते हुए नामांकन कर दिया था, जिसके बाद एक ही सीट से मां-बेटा के नामांकन को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. दरअसल बीते 9 मई को पवन सिंह ने सासाराम के समाहरणालय में अपना नामांकन दाखिल किया था. लेकिन, 14 मई को उनकी माता प्रतिमा देवी ने भी नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. काराकाट लोकसभा क्षेत्र में एक जून को मतदान होना है. पहले से ही एनडीए के प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा मैदान में है. साथ ही माले के राजाराम सिंह भी चुनाव प्रचार कर रहे हैं. वैसे में पवन सिंह के आने से मामला त्रिकोणीय हो गया है. इसी बीच उनकी माता प्रतिमा देवी ने भी नामांकन कर दिया.
Tags: Bihar News, PATNA NEWS, Pawan singh, Rohtas Nagar
FIRST PUBLISHED : May 15, 2024, 18:48 IST