पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव नामांकन में भड़की हिंसा पर कोलकाता हाई कोर्ट सख्‍त, CBI जांच के दिए आदेश



Bengal Panchayat Election PTI पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव नामांकन में भड़की हिंसा पर कोलकाता हाई कोर्ट सख्‍त, CBI जांच के दिए आदेश

नई दिल्‍ली. कोलकाता हाई कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में होने वाले पंचायत चुनाव से पहले नामांकन के दौरान हुई हिंसा के मामलों में सीबीआई जांच के आदेश दे दिए हैं. बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के भानगड़ में नामांकन की प्रक्रिया के दौरान बम तक फेंके गए जिससे कई लोग घायल हो गए थे. हिंसा के दौरान कुल चार लोगों की मौत हुई. यहां केवल एक दिन नहीं बल्कि लगातार हिंसा की घटनाएं सामने आई थी. पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बेनर्जी इसे बीजेपी की साजिश करार दे चुकी हैं. वहीं, बीजेपी का कहना है कि राज्‍य की सत्‍ता संभाले बैठी टीएमसी के ईशारे पर यह हिंसक घटनाएं हो रही हैं. बंगाल में आठ जुलाई को पंचायत चुनाव होने हैं.

जस्टिस अमृता सिन्‍हा की बेंच ने मामले पर सुनवाई करते हुए कहा, ‘अगर इस तरह खून बहाना जारी रहता है तो पंचायत चुनाव को रोक दिया जाना चाहए.’ उन्‍होंने पूछा कि काफी हिंसा देखने को मिल रही है. कानून व्‍यवस्‍था की धज्जियां उड़ रही हैं. ऐसे में राज्‍य चुनाव आयोग कर रहा है? कोलकाता हाई कोर्ट एक चुनाव प्रत्‍याक्षी की याचिका पर सुनवाई कर रहा था. याचिका में कहा गया था कि उनका नाम लिस्‍ट से गायब कर दिया गया.

यह भी पढ़ें:- होली से डरा पाकिस्तान, यूनिवर्सिटी में त्योहार मनाने पर रोक, बोला-ये इस्लामिक पहचान…

केंद्रीय सुरक्षा बलों की देखरेख में होंगे चुनाव
पेश मामले में राज्‍य चुनाव आयोग की तरफ से कहा गया कि पंचायत चुनाव के दौरान केंद्र सरकार से सुरक्षा बलों की 22 कंपनियों की मांग की गई है. बताया गया कि संवेदनशील इलाकों में इन कंपनियों को लगाया जाएगा. हाई कोर्ट ने इसपर कहा कि केवल संवेदनशील इलाकों में ही नहीं हर जिले में केंद्रीय बलों का इस्‍तेमाल चुनाव के दौरान किया जाना चाहिए. पश्चिम बंगाल में आठ जुलाई को पंचायत चुनाव होने हैं. अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले यह राज्‍य में आखिरी इलेक्‍शन हैं. ऐसे में बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस इन चुनावों में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है.

Tags: Bengal news, West Bengal Election, West Bengal Violence



Source link

x