पहली नजर में किया युवक को पसंद, 8 दिन बाद ससुराल से भागी दुल्हन गिरफ्तार, 50 KM दूर रहती थी छुपकर


देवास/सोनकच्छ. मध्यप्रदेश के देवास जिले के भौरासा थाना क्षेत्र के फार्म पिपलिया गांव में शादी के नाम पर दो लाख ठगने वाली लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया. पुलिस ने लुटेरी दुल्हन पर दो हजार का इनाम रखा था. मालवा क्षेत्र में कुंवारों को ठगने वाली इस तरह की कई गैंग क्षेत्र में सक्रिय हैं. दरअसल, भौरासा देवास जिले के खोनपीर पिपलिया गांव की रहने वाली सागर बाई और उनका बेटा रवि उस गैंग के शिकार हुए थे. गैंग ने दो लाख रुपये लेकर रवि की शादी राधिका नाम की युवती से कराई थी. शादी के आठ दिन बाद राधिका अपने साथियों के साथ फरार हो गई थी. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर दुल्हन समेत 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. इस मामले में चार लोगों की गिरफ्तारी पहले ही हो गई थी. पुलिस ने बताया कि चारों को कोर्ट से जमानत भी मिल गई. इधर राधिका पुलिस की गिरफ्त से बाहर थी. जनवरी में हुई वारदात के बाद से ही पुलिस राधिका की तलाश में थी. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने मुखबिर से मिली जानकारी के अनुसार उज्जैन से गिरफ्तार किया है, जिसे आज भौंरासा थाने लाया गया.

भौरासा थाना प्रभारी संजय मिश्रा ने बताया, ‘जनवरी में फरियादी रवि की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था. 2.5 लाख रुपये दुल्हन ने ऐंठे थे. चार आरोपियों की गिरफ्तारी पहले ही चुकी थी. आज मुख्य आरोपी राधिका को गिरफ्तार किया गया है.’

दरअसल, बात जनवरी 2023 की. भौरासा देवास जिले के खोनपीर पिपलिया गांव के रवि ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उसने बताया था कि दलाल राजेश सुनहरे नाम के व्यक्ति ने 12 जनवरी को नोटरी का फर्जी दस्तावेज बनाकर बिलावली मंदिर में उसकी राधिका से शादी करवाई थी. रवि ने रिश्ता तय होते ही डेढ़ लाख रुपये दिए थे. शादी के बाद 50 हजार भी ट्रांसफर कर दिए. रवि शादी करके अपने गांव पहुंचा था. आठ दिन तक राधिका उसके घर पर मिलजुल कर रही. फिर मौका मिलते ही देर रात को अपने साथी के साथ फरार हो गई.

FIRST PUBLISHED : May 6, 2024, 17:02 IST



Source link

x