पहले बम बरसाए, अब गाजा में एक-एक बच्‍चे की जान बचाने में जुटी इजरायली सेना


हमास के हमले के बाद इजरायली सेना ने गाजा इलाके को नर्क में बदल दिया है. इतने बम बरसाए हैं क‍ि वहां चारों ओर सिर्फ मलबे का ढेर नजर आ रहा है. इमारतें जमींदोज हो चुकी हैं. लाखों लोग एक छोटे से इलाके में टेंट के नीचे जीने को मजबूर हैं. लड़ाई अभी भी खत्‍म नहीं हुई है, क्‍योंक‍ि हमास मानने को तैयार नहीं है. वह क‍िसी तरह का समझौता नहीं करना चाहता. इजरायल भी उसके खात्‍मे की ज‍िद पर अड़ा है. लेकिन आप जानकर हैरान होंगे क‍ि इजरायली सेना अब वहां एक-एक बच्‍चे की जान बचाने में जुटी हुई है.

गाजा में जंग की वजह से सारे वाटर ट्रीटमेंट प्‍लांट ठप पड़े हैं. बच्‍चों और मह‍िलाओं को साफ पानी तक नहीं मिल रहा है. लेकिन एक बड़ा खतरा बीमार‍ियों का है. बच्‍चों को सबसे ज्‍यादा खतरा है, इसल‍िए इजरायली सेना वर्ल्‍ड हेल्‍थ ऑर्गनाइजेशन, यून‍िसेफ जैसे संगठनों के साथ मिलकर वहां विशेष अभ‍ियान चला रही है. दवाइयां बांटी जा रही हैं. जांच की जा रही है. जरूरत का सामान द‍िया जा रहा है.

11 लाख बच्‍चों को दी गई खुराक
सबसे बड़ा खतरा पोल‍ियो को लेकर है. क्‍योंक‍ि हजारों बच्‍चे जंग की वजह से पोल‍ियो ड्रॉप नहीं पी पाए थे. इसके बाद इजरायली आर्मी ने खुद कमान संभाल ली. अब तक गाजा में 11 लाख बच्‍चों को पोलियो ड्रॉप्‍स पिलाई जा चुकी है. इजरायली सेना का दावा है क‍ि अब तक 90 फीसदी से ज्‍यादा बच्‍चों को पोल‍ियो का टीका लगाया जा चुका है. नॉर्थ गाजा में 211,170, सेंट्रल गाजा में 379,361 और साउथ गाजा में 517,070 बच्‍चों का वैक्‍सीनेशन क‍िया जा चुका है.

हर बीमारी की भेजी दवा
इजरायली सेना ने इस ऑपरेशन का नाम COGAT रखा है. इसके जरिए से IDF ने पोलियो वायरस के खिलाफ टीकों की 355,000 से ज्यादा वॉयल की डिलीवरी की सुविधा दी है. इससे 48 लाख से ज्यादा बच्‍चों को पोल‍ियो का टीका लगाया जा सकता है. इसके अलावा दूसरी बीमारियों और महामारियों के खिलाफ टीकों की 6 लाख वॉयल भी भेजी गई हैं. इनसे 56 लाख से अधिक लोगों का वैक्‍सीनेशन क‍िया जा सकता है.

Tags: Gaza Strip, Hamas attack on Israel, Israel gaza attack today, Israeli Army



Source link

x