पहले सत्र की JEE मेन परीक्षा खत्म, जल्द जारी होगी प्रोविजनल आंसर की, जानें कब आएगा रिजल्ट
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से आयोजित जेईई मेन 2025 के पहले सत्र की परीक्षा 30 जनवरी को समाप्त हो गई. इस साल की परीक्षा 22 जनवरी से 30 जनवरी तक भारत के 284 शहरों और 15 देशों में ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई थी.
हालांकि, ड्रॉइंग टेस्ट का पेपर ऑफलाइन मोड में लिया गया था. जेईई मेन जनवरी सत्र में 94.4% उपस्थिति दर्ज की गई, जो परीक्षा की महत्वपूर्ण सफलता को दर्शाता है. अब, उम्मीदवारों की नजरें प्रोविजनल आंसर की पर हैं, जिसे जल्द ही एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा.
आपत्ति कराएं दर्ज
प्रोविजनल आंसर की जारी होने के बाद उम्मीदवार अपनी उत्तर कुंजी को जांच सकते हैं और यदि उन्हें कोई आपत्ति हो तो वे उसे दर्ज कर सकते हैं. एनटीए ने स्पष्ट किया है कि आपत्ति दर्ज करने के लिए प्रत्येक प्रश्न पर 200 रुपये की फीस ली जाएगी, जो नॉन-रिफंडेबल होगी. आंसर की जारी होने के 2-3 दिनों तक उम्मीदवार इसे देख सकते हैं और अपनी आपत्तियां दर्ज कर सकते हैं. इस बार जेईई मेन 2025 के पहले सत्र के लिए रिकॉर्ड 13 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे, जो इस परीक्षा की बढ़ती लोकप्रियता को साबित करता है.
यह भी पढ़ें: Jobs 2025: हाईकोर्ट स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए जल्द कर लें अप्लाई, इस दिन खत्म हो रहा आवेदन प्रोसेस
रिस्पॉन्स शीट होगी जारी
एनटीए की वेबसाइट पर जारी होने वाली आंसर की के बाद उम्मीदवारों को अपने उत्तरों की तुलना करने का पूरा मौका मिलेगा. इसके साथ ही एनटीए उम्मीदवारों द्वारा दर्ज की गई रिस्पॉन्स शीट और प्रश्न पत्र भी जारी करेगा जिससे उन्हें और अधिक सहायता मिलेगी.
यह भी पढ़ें: UP Board 12th Practical Exam 2025: 1 फरवरी से शुरू होंगी इंटरमीडिएट प्रायोगिक परीक्षाएं, CCTV निगरानी में होगा आयोजन
इस दिन आएगा रिजल्ट
अब सभी की नजरें जेईई मेन 2025 के पहले सत्र के रिजल्ट पर हैं, जो 12 फरवरी 2025 को घोषित किया जाएगा. रिजल्ट एनटीए की वेबसाइट पर देखा जा सकेगा. इसके बाद, उम्मीदवारों को जेईई मेन अप्रैल सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी मिल जाएगी. अप्रैल सत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया 31 जनवरी से शुरू हो चुकी है और 24 फरवरी 2025 तक चलने वाली है. परीक्षा 1 से 8 अप्रैल तक होगी और परिणाम 17 अप्रैल को घोषित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: 5वीं में पढ़ा ABCD, टपकती छत में की पढ़ाई, आज हैं IPS ऑफिसर, पढ़िए ऐसे अधिकारी की सक्सेस स्टोरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI