पहाड़ी लड़की से करना चाहते हैं शादी? जिम जाने से नहीं चलेगा काम, खुद लड़की ने बताया क्या करना पड़ेगा?


भारत में शादी को सात जन्मों का साथ माना जाता है. एक बार अगर अग्नि के सामने फेरे लेते हुए आपने सात वचन दे दिए, तो फिर उसे निभाने से ज्यादातर लोग कभी पीछे नहीं हटते. लेकिन ये सात वचन इतने आसान भी नहीं होते. लेकिन उत्तराखंड में सात वचनों के साथ कई और चीजों को भी होने वाले वर-वधू को मानना पड़ता है, जिसमें पहाड़ी इलाकों में आने वाली तमाम चुनौतियां शामिल हैं. सोशल मीडिया पर शादी को लेकर एक पहाड़ी लड़की का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लड़की ने इस वीडियो में बताया है कि वहां पर न तो पैसों की ताकत काम करती है और ना ही जिम जाने से काम बनता है. फिर वो क्या चीजें हैं, जिससे ये खूबसूरत पहाड़ी लड़कियां अपने पार्टनर में तलाशती हैं? लड़की ने खुद अपने इस वीडियो में बताया है. लड़की का नाम गरिमा वरधान (Garima Vardhan) है.

गरिमा ने अपने वायरल हो रहे इस वीडियो में बताया है कि पहाड़ी लड़कियों से शादी करने के लिए आपका पैसा, आपका बिजनेस, जिम जाना और आपका सोशल स्टेटस कैसा है, ये सब मायने नहीं रखता. मैटर करता है कि आपका सर्वाइवल स्कील्स कैसी है और इंसान कैसे हो? इसके बाद गरिमा ने पेड़ पर बैठ कर बताया कि आप जितना जिम में वजन उठाते होगे, उससे ज्यादा यहां की महिलाएं वजन उठाकर चार से पांच किलोमीटर पहाड़ चढ़ती और उतरती हैं. हॉस्पिटल जाने के लिए स्ट्रेचर नहीं आता, बल्कि खुद चलकर जाना पड़ता है. साथ ही गांव के लोग जिम नहीं जाते, बल्कि मिलकर गांव की सफाई करते हैं, जिसमें लकड़ी और घास काटना और उसे ढोना भी शामिल है. गाय-बकरी चराते हैं. यह सब करते-करते बॉडी की ताकत बढ़ जाती है. इसके अलावा भी गरिमा ने पहाड़ी एरिया वाले गांव में होने वाली कई बातों को बताया है.





Source link

x