पाई-पाई का मोहताज मालदीव, मदद के लिए भारत ने बढ़ाया हाथ, SBI के कर्ज से खाएगा रोटी


नई दिल्ली. आर्थिक संकटों से जूझ रहे मालदीव की मदद के लिए भारत ने हाथ बढ़ाया है. स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने मालदीव के वित्त मंत्रालय द्वारा जारी किए गए 5 करोड़ अमेरिकी डॉलर के ट्रेजरी बिल (T-Bills) को सब्सक्राइब किया है. यह सब्सक्रिप्शन एक साल की अवधि के लिए है, जो 19 सितंबर, 2024 से शुरू होती है. ट्रेजरी बिल्स को सब्सक्राइब करने का मतलब है कि एसबीआई, मालदीव की सरकार को एक निश्चित अवधि के लिए पैसा उधार दे रही है.

पहले भी मदद के लिए आगे आ चुका है SBI
इससे पहले मई 2024 में एसबीआई ने इसी तरह मालदीव सरकार के अनुरोध पर उसी मैकेनिज्म के तहत 5 करोड़ अमेरिकी डॉलर के टी-बिल सब्सक्राइब किए थे. ये सब्सक्रिप्शन आपातकालीन फाइनेंशियल सहायता के लिए मालदीव सरकार के अनुरोध पर किए गए हैं.

क्या होते हैं ट्रेजरी बिल्स
गौरतलब है कि ट्रेजरी बिल्स सरकार द्वारा जारी किए गए शॉर्ट-टर्म डेट इंस्ट्रूमेंट्स होते हैं, जिनका इस्तेमाल सरकार अपनी शॉर्ट टर्म की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए करती है.





Source link

x