पाकिस्तानी झंडे वाला स्टीकर लगी कार से मचा हड़कंप, वायरल हो गया वीडियो, पुलिस अधिकारियों ने शुरू की जांच तो पता चला…


धीरेंद्र कुमार शुक्ला/ग्रेटर नोएडा: सोशल मीडिया में पाकिस्तानी झंडे के स्टीकर लगी एक कार का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लोगों का कहना है कि यह वीडियो नोएडा का है. सोशल मीडिया यूजर्स ने यूपी पुलिस और नोएडा पुलिस को वीडियो में टैग कर कार चालक और कार मलिक पर कार्रवाई की मांग की है. मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. जांच में पता चला की वीडियो नोएडा नहीं बल्कि पंजाब का है.

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 18 सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि जिस गाड़ी में पाकिस्तानी झंडे का स्टीकर लगा है वह UP 16 नंबर की टोयोटा कार है. यह कार जाम में फंसी हुई दिख रही है. कार की पीछे वाले हिस्से में पाकिस्तानी झंडे का स्टीकर लगा हुआ है. कार के पीछे वाली कार के लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और इसे नोएडा का बताते हुए सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि पाकिस्तान का झंडा भारत में अस्वीकार है. यूजर ने पुलिस अधिकारियों को टैग करते हुए कार चालक और कार मालिक पर कार्रवाई की मांग की है. देखते ही देखते दर्जनों लोगों ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए डी सी पी नोएडा ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जांच के निर्देश दिए. जांच में सामने आया कि वीडियो में जो कार दिख रही है वह मदरसन लीज सॉल्यूशन द्वारा करीब 15 महीने पहले पंजाब के डीलर इंद्रपाल को बेच दी गई है.

इस कार का एनओसी नोएडा आरटीओ द्वारा 14 सितंबर 2023 को जारी किया गया था. वर्तमान में यह कार फिरोजपुर निवासी रूपेंद्र सिंह द्वारा चलाई जा रही है. हालांकि कार में पाकिस्तानी झंडे वाला स्टीकर किस मंशा से लगाया गया है इसकी जानकारी अभी तक नहीं हो पाई है.

कार के वर्तमान मालिक का तर्क है कि किसी ने उसे फंसाने के लिए जान बूझ कर गाड़ी के पीछे पाकिस्तानी झंडे वाला स्टीकर चिपका दिया है।

Tags: Greater Noida Latest News, Greater noida news, Local18



Source link

x