पाकिस्तानी टीम ने अपने पैर पर खुद ही मारी कल्हाड़ी, अचानक जमीन पर आकर गिरी
Australia vs Pakistan: पाकिस्तानी टीम की कहानी ही कुछ ऐसी है। पहाड़ पर चढ़ते चढ़ते अचानक से टीम नीचे गिर जाती है, और इतना नीचे गिरती है कि फिर उठने की संभावना भी करीब करीब खत्म हो जाती है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही पाकिस्तानी टीम पहले दो मैच हारकर सीरीज पहले ही गंवा चुकी थी, इतना जरूर था कि आखिरी मैच जीतकर सीरीज में सूपड़ा साफ होने से बचाया जाए। लेकिन अब ऐसा भी होता हुआ नजर नहीं आता। आखिरी मुकाबले में एक वक्त पाकिस्तानी टीम मजबूत थी, लेकिन एकाएक लगातार विकेट गिरने शुरू हुए और पूरी टीम एक छोटे से स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई।
कप्तान मोहम्मद रिजवान ने लिया तीसरे मुकाबले से आराम
ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान तीसरे टेस्ट से कप्तान मोहम्मद रिजवान ने रेस्ट लिया। अमूमन कप्तान और कोई सीनियर खिलाड़ी सीरीज में आराम तक करता है, जब टीम सीरीज जीत गई हो और अगले मैच से कोई ज्यादा फर्क ना पड़ रहा हो। लेकिन यहां रिजवान ने तब आराम करने का फैसला किया, जब उनकी टीम पाकिस्तान सीरीज हार चुकी थी। खैर, उनकी गैर हाजिरी में आगा सलमान ने टीम की कमान संभाली।
पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद दूसरे विकेट के लिए अच्छी साझेदारी
पाकिस्तानी टीम पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरी। टीम का पहला विकेट 17 रन पर गिर गया, जब फरहान केवल 9 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद पूर्व कप्तान बाबर आजम और हसीबुल्ला खा ने दूसरे विकेट के लिए एक अच्छी साझेदारी की। टीम का स्कोर 6.5 ओवर में 61 रन तक पहुंच चुका था। ऐसी उम्मीद थी कि पाकिस्तानी टीम यहां से एक अच्छा स्कोर बनाएगी और पाकिस्तानी टीम के लिए मुश्किलें पैदा करेगी। लेकिन इसके बाद विकेट गिरने का जो सिलसिला शुरू हुआ वो थामा ही नहीं। 61 रन पर दूसरा विकेट गिरने के बाद पूरी टीम केवल 117 रन ही बना सकी। खास बात ये भी रही कि टीम अपने कोटे के पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 18.1 ओवर तक ही बल्लेबाजी कर पाई।
अचानक ढह गई पाकिस्तान की पारी
इस तरह से देखें तो पाकिस्तान के 9 विकेट केवल 56 रन के अंतर पर ही गिर गए और जिस मैच में पाकिस्तान की पकड़ मजबूत थी, वो ढीली पड़ गई। टी20 में वैसे तो इस स्कोर को भी बचाया जा सकता है, जो पाकिस्तान ने बनाया है, लेकिन टीम की गेंदबाजी ऐसी नहीं है, जो वे ये कर सके। मजे की बात ये है कि ऑस्ट्रेलिया की ये करीब करीब बी टीम है। क्योंकि बड़े खिलाड़ी तो इस वक्त भारत के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज की तैयारी में जुटी है। इसके बाद भी पाकिस्तान का ये बुरा हाल हुआ है।
यह भी पढ़ें
बाबर आजम ने ध्वस्त किया विराट कोहली का कीर्तिमान, अब केवल एक ही बल्लेबाज रह गया आगे
IPL Auction में इन खिलाड़ियों पर हर टीम लगाएगी दांव, सबसे पहले पुकारा जाएगा इनका नाम