पाकिस्तानी सेलेक्टर्स ने बाबर आजम को दिया सचिन तेंदुलकर का उदाहरण, इस पोजीशन पर खेलना हुआ तय
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होनी है, जिसको लेकर मेजबान पाकिस्तान ने अपनी स्क्वाड का ऐलान आखिरकार 31 जनवरी को कर दिया। इसमें जहां कुछ प्लेयर्स की टीम में वापसी हुई तो वहीं युवा ओपनिंग बल्लेबाज सईम अयूब अनफिट होने की वजह से नहीं चुने गए। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तानी टीम के लिए ओपनिंग करने की जिम्मेदारी फखर जमान के साथ पूर्व कप्तान बाबर आजम का संभालना तय माना जा रहा है। पाकिस्तानी टीम के सेलेक्टर्स को ओपनिंग करने के लिए बाबर आजम को सचिन तेंदुलकर का उदाहरण दिया गया, जिसके बाद उन्होंने इस चैलेंज को स्वीकार कर लिया।
सेलेक्टर्स को भरोसा बाबर भी ओपनिंग में तेंदुलकर जैसा प्रदर्शन कर सकते हैं
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक सूत्र ने पीटीआई को दिए अपने बयान में बताया कि सईम अयूब के चोटिल होने के एक दिन बाद ही ये साफ हो गया था कि वह कम से कम 2 महीने के लिए मैदान से बाहर रहेंगे और ऐसे में उनका चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना भी मुश्किल है। ऐसे में पाकिस्तानी टीम के सेलेक्टर्स आकिब जावेद और अजहर अली ने सईम अयूब को लेकर स्थिति पूरी तरह से साफ होने के बाद बाबर आजम से ओपनिंग में जिम्मेदारी संभालने को लेकर बात की जिसमें ये सिर्फ इस टूर्नामेंट के लिए नहीं बल्कि आगे भी जारी रहेगा। सेलेक्टर्स ने बाबर से कहा कि उन्हें लगता है कि जिस तरह का सचिन तेंदुलकर में ओपनिंग जिम्मेदारी संभालने के बाद पूरा करियर बदल गया था कुछ वैसा ही वह भी कर सकते हैं। बाबर ने सेलेक्टर्स ने बातों को मानते हुए इस चुनौती को स्वीकार कर लिया। बता दें कि सचिन ने अपने वनडे करियर के 69 मैच एक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के तौर पर खेले जिसके बाद साल 1994 में उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड वनडे मैच में ओपनिंग में खेलने का मौका मिला और फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
अब तक सिर्फ 2 बार वनडे में बाबर ने की है ओपनिंग
बाबर आजम पाकिस्तानी टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल में बतौर ओपनिंग बल्लेबाज खेलते हैं, लेकिन वनडे में उन्होंने अभी तक के अपने करियर में खेली 123 मैचों की 120 पारियों में से सिर्फ 2 पारी में बतौर ओपनर बल्लेबाजी की है। बाबर ने इसमें नाबाद 62 और 4 रनों की पारी खेली है और ये दोनों ही मुकाबले साल 2015 में इंग्लैंड के खिलाफ हुई वनडे सीरीज के हैं। पाकिस्तानी टीम को आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मुकाबला 19 फरवरी को न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ खेलना है, जिसके बाद 23 फरवरी को भारत और फिर 27 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ ग्रुप-ए में अपना आखिरी मैच खेलने पाकिस्तानी टीम मैदान पर उतरेगी।
(PTI INPUTS)
ये भी पढ़ें
BCCI अवॉर्ड्स में इन प्लेयर्स की लगी लॉटरी, जानें किस को मिला कौन-सा अवॉर्ड; देखें पूरी लिस्ट
हार्दिक पांड्या के पास युजवेंद्र चहल को पीछे करने का सुनहरा मौका, बस हासिल करने होंगे इतने विकेट