पाकिस्तान की सड़कों पर अजीब गाड़ी का वीडियो वायरल, लोग बोले ‘जुगाड़िस्तान’
Last Updated:
इंस्टाग्राम अकाउंट @carsofpakistan_cop पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक शख्स पाकिस्तान की सड़कों पर गाड़ी दौड़ाता नजर आ रहा है. वो गाड़ी इतनी अजीब है कि आपको समझ ही नहीं आएगा कि उसे कार कहें …और पढ़ें
!['ये है जुगाड़िस्तान!' पाकिस्तान की सड़कों पर दौड़ती दिखी अजीबोगरीब गाड़ी! 'ये है जुगाड़िस्तान!' पाकिस्तान की सड़कों पर दौड़ती दिखी अजीबोगरीब गाड़ी!](https://i0.wp.com/images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/pakistani-jugaad-viral-video-2025-02-f2887199830ce64ca107b65281e777cf.jpg?resize=640%2C480&ssl=1)
ऐसा पाकिस्तानी जुगाड़ देखकर लोग हैरान हैं. (फोटो: Instagram/@carsofpakistan_cop)
हाइलाइट्स
- पाकिस्तान की सड़कों पर अजीबोगरीब गाड़ी वायरल
- गाड़ी का आगे हिस्सा बाइक और पीछे हिस्सा कार का है
- वीडियो को 31 लाख व्यूज और कई प्रतिक्रियाएं मिलीं
पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की जब बात होती है, तो आपको उनकी नापाक हरकतों के बारे में ध्यान आता होगा, साथ ही उनकी गरीबी से भी आप परिचित ही होंगे. पर अब पाकिस्तान को ‘जुगाड़िस्तान’ भी कहना चाहिए. वो इसलिए क्योंकि पाकिस्तान की सड़कों का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक गाड़ी (Weird vehicle on road viral video) रोड पर चलती नजर आ रही है. हैरानी की बात ये है कि ये गाड़ी इतनी अजीबोगरीब है कि इसे देखकर आपको लगेगा कि इसे बाइक कहा जाए या फिर कार. एक शख्स ने इस वीडियो को देखकर ‘पाकिस्तान’ नहीं, ‘जुगाड़िस्तान’ कहा!
इंस्टाग्राम अकाउंट @carsofpakistan_cop पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक शख्स पाकिस्तान की सड़कों पर गाड़ी दौड़ाता नजर आ रहा है. वो गाड़ी इतनी अजीब है कि आपको समझ ही नहीं आएगा कि उसे कार कहें या बाइक. वीडियो पाकिस्तान के किस शहर का है, इसके बारे में तो कोई जानकारी नहीं है.