पाकिस्‍तान के रक्षा मंत्री को आया गुस्‍सा, संसद में बोले- पूर्व आर्मी चीफ को कब्र से निकालो और… गरमाई सियासत


इस्लामाबाद. पाकिस्‍तान की ताजा गठबंधन की सरकार के रक्षा मंत्री ख्‍वाजा आसिफ ने सोमवार को देश की संसद में पूर्व सैना प्रमुख आयूब खान को लेकर बड़ा बयान दिया. तीखी संसदीय बहस के दौरान ख्वाजा आसिफ ने मांग की कि संविधान को निरस्त करने के लिए पूर्व सैन्य तानाशाह अयूब खान के शव को कब्र से निकाला जाए और फांसी पर लटका दिया जाए. समस्या तब शुरू हुई अयूब खान के पोते उमर अयूब खान ने सैन्य प्रवक्ता मेजर-जनरल अहमद शरीफ चौधरी की पिछले सप्ताह की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर कड़ी आपत्ति जताई. वो पाकिस्‍तानी ससंद में विपक्षी नेता भी है. उन्‍होंने इसे सेना द्वारा राजनीति में हस्तक्षेप करार दिया.

उन्होंने कहा, “संविधान के अनुसार सुरक्षा एजेंसियां राजनीति में शामिल नहीं हो सकती हैं.” उन्होंने कहा कि वे “राज्य के उपकरण (टूल) हैं, न कि स्वयं राज्य.”  उन्होंने संविधान के विभिन्न अनुच्छेदों का हवाला देते हुए कहा कि सैन्य अधिकारियों की शपथ उन्हें राजनीति में हस्तक्षेप करने से रोकती है. सुरक्षा संस्थान इस संविधान के अनुसार राजनीति में शामिल नहीं हो सकते. यह प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं होनी चाहिए थी. उन्होंने अनुच्छेद 6 को भी जोर से पढ़ा कि संविधान को निरस्त करना मौत की सजा के साथ उच्च देशद्रोह है और आग्रह किया कि सभी संस्थानों को संवैधानिक सीमाओं के भीतर रहना चाहिए. उन्होंने दोहराया, “संवैधानिक रूप से, हर संस्था की अपनी सीमाएं होती हैं.अगर संस्थाएं अपने भीतर काम नहीं करेंगी तो देश प्रगति नहीं कर सकता.”

यह भी पढ़ें:- मुंबई के पेट्रोल पंप पर बड़ा हादसा, तूफान और तेज हवाओं से गिरा विशाल होर्डिंग, 8 की मौत और 59 जख्‍मी

पाकिस्‍तान के रक्षा मंत्री को आया गुस्‍सा, संसद में बोले- पूर्व आर्मी चीफ को कब्र से निकालो और... गरमाई सियासत

रक्षा मंत्री आसिफ ने इसपर कहा कि अयूब खान संविधान का उल्लंघन करने वाले पहले व्यक्ति थे और उन्हें अनुच्छेद 6 का सामना करने वाला भी पहला व्यक्ति होना चाहिए. “देश में पहला मार्शल लॉ लागू करने वाले झूठे फील्ड मार्शल अयूब खान के शरीर को भी अनुच्छेद 6 के अनुसार खोदकर फांसी दी जानी चाहिए. वहां, से शुरू करें और चरम उस रात से होना चाहिए जब संविधान का उल्लंघन किया गया था और विधानसभा भंग कर दी गई इसलिए अविश्वास प्रस्ताव पारित नहीं हो सका.”

Tags: International news, Pakistan army, Pakistan news, Pakistan News Today, World news



Source link

x