पाकिस्तान को बड़ा झटका, भारत और ईरान के बीच चाबहार पोर्ट को लेकर हुआ करार – News18 हिंदी


भारत और ईरान के बीच चाबहार पोर्ट को लेकर हुआ करार. भारत चाबहार के कार्गो एंड कंटेनर टर्मिनल के 10 साल तक के ऑपरेशन को लेकर हुए दस्तखत. शिपिंग एंड वॉटरवेज मंत्री ने अपने ईरानी समकक्ष के साथ एक सार्थक बैठक की. चाबहार इरान के सिस्तान बलूचिस्तान प्रांत में स्थित है.

इरान इंटरनेशनल नॉरथ साउथ ट्रांसपोर्ट कॉरिडोर (INSTC) गेटवे ( प्रवेश द्वार ) है जो कि भारत, इरान, रूस , सेंट्रल एशिया और यूरोप को समुद्र, रेल और रोड के ज़रिए जोड़ता है …. और चाहबहार पोर्ट भारत के व्यापर को और सस्ता और आसान बना देगा

FIRST PUBLISHED : May 13, 2024, 16:58 IST



Source link

x