पाकिस्तान ने फिर की घटिया हरकत, PoK लेकर जाएंगे चैंपियंस ट्रॉफी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर दिन-ब-दिन चर्चा तेज होते जा रही है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने साफ तौर पर आईसीसी को बता दिया है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए किसी भी कीमत पर पाकिस्तान का दौरा नहीं करेंगे। इसके बाद भी पाकिस्तान की ओर से बार-बार आईसीसी से पूछा जा रहा है कि टीम इंडिया किस कारण से उनके देश नहीं आना चाह रही है। बीसीसीआई ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए आईसीसी को इनकार किया है। इन सब के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बार फिर से एसी हरकत कर दी है जिसने आग में घी डालने का काम किया है।
पाकिस्तान ने की ये हरकत
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के आधिकारिक दौरे के लिए सिल्वरवेयर भेजा है। चैंपियंस ट्रॉफी 14 नवंबर को इस्लामाबाद पहुंची। इसके बाद 16 नवंबर से 24 नवंबर तक ट्रॉफी को पूरे पाकिस्तान में ले जाया जाएगा। पीसीबी ने इस बार को लेकर अपने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है। जहां उन्होंने बताया है कि ट्रॉफी स्कार्दू, मरी, हुंजा और मुजफ्फराबाद जैसे स्थानों पर जाएगी।
इन चार स्थान में सिर्फ मरी पाकिस्तान का हिस्सा है। इसके अलावा तीन अन्य स्थान स्कार्दू, हुंजा और मुजफ्फराबाद PoK में आते हैं। ये तीनों स्थान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चुने हैं। उनके इस कदम से भारत में भी कई सवाल खड़े होंगे। भारत पहले ही पाकिस्तान जाने से इनकार कर चुका है। इसके बाद पाकिस्तान की ये हरकत भारत के पक्ष को और भी मजबूत बना सकता है।
पीसीबी ने अपने सोशल मीडिया पर इस ट्रॉफी टूर को लेकर लिखा कि तैयार हो जाओ पाकिस्तान। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का ट्रॉफी टूर 16 नवंबर को इस्लामाबाद में शुरू होगा, जिसमें स्कार्दू, मुर्री, हुंजा और मुजफ्फराबाद जैसे दर्शनीय पर्यटन स्थलों का भी दौरा किया जाएगा। 16-24 नवंबर तक ओवल में सरफराज अहमद द्वारा 2017 में उठाई गई ट्रॉफी की एक झलक देखें।
आईसीसी ने स्थगित की मीटिंग
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के इस हरकत ने एक बार फिर से दोनों बोर्ड को आमने-सामने लाकर खड़ा कर दिया है। भारत के इनकार करने के बाद से ही माना जा रहा है कि इस टूर्नामेंट को दूसरे देश में भी शिफ्ट किया जा सकता है। इसके अलावा आईसीसी को भी 11 नवंबर को होने वाले मीटिंग को स्थगित करना पड़ा, जहां शेड्यूल का ऐलान किया जाना था।
यह भी पढ़ें
जोहान्सबर्ग में हुए पिछले T20I से आखिर कितनी बदल गई टीम इंडिया, 6 साल में 9 प्लेयर्स की हुई छुट्टी
रणजी में इस प्लेयर ने एक ही पारी में लिए सभी 10 विकेट, कर दिखाया अनिल कुंबले जैसा कमाल