पाकिस्तान में चमकी कीवी बल्लेबाज की किस्मत, ODI में 5 साल 7 महीने बाद ठोका धमाकेदार शतक

[ad_1]

NZ vs SA

Image Source : AP
केन विलियमसन और डेवान कॉन्वे

NZ vs SA, Tri ODI Series: पाकिस्तान में 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होना है। इससे पहले पाकिस्तान की सरजमीं पर ट्राई नेशन वनडे सीरीज का आयोजन हो रहा है, जिसमें न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की टीम भी शिरकत कर रही है। इस सीरीज के पहले मैच में शानदार अर्धशतक जड़ने वाले केन विलियमसन ने दूसरे मैच में धमाकेदार शतक जड़ सनसनी मचा दी है। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में केन विलियमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ महज 72 गेंदों पर अपना वनडे शतक पूरा किया। इस दौरान केन ने 11 चौके और 2 छक्के जड़े। 

केन विलियमसन के वनडे करियर का ये 14वां शतक है जो 5 साल से ज्यादा समय के बाद आया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि केन विलियमसन के बल्ले से आखिरी वनडे शतक 5 साल 7 महीने पहले जून 2019 में आया था। ICC वर्ल्ड कप 2019 में 22 जून को वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में उन्होंने 148 रनों की शानदार पारी खेली थी। तब से ही केन को वनडे में शतक का इंतजार था जो अब जाकर खत्म हुआ है। बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले केन विलियमसन वनडे में काफी शानदार फॉर्म में हैं। वह पिछली 8 वनडे पारियों में 7 बार 50 से ज्यादा रन बना चुके हैं। 

केन और कॉन्वे के बीच शानदार साझेदारी

इस मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 304 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने अच्छा आगाज किया। न्यूजीलैंड ने 10 ओवर में 1 विकेट खोकर 50 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए। इसके बाद डेवान कॉन्वे और केन विलियमसन ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और अपनी टीम का स्कोर 35 ओवर में 237 रन पर पहुंचा दिया। इस दौरान केन अपना शतक पूरा करने में कामयाब रहे जबकि कॉन्वे अपने शतक से चूक गए। कॉन्वे ने 97 रनों की पारी खेली। केन और कॉन्वे के बीच दूसरे विकेट के लिए 187 रनों की बेहतरीन पार्टनरशिप हुई। 

इतिहास रचने की दहलीज पर केन

केन विलियमसन न्यूजीलैंड के लिए 167 वनडे मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 6974 रन आ चुके हैं। उनका औसत 49.46 है। केन वनडे में अब तक 14 शतक और 46 अर्धशतक जड़ चुके हैं। उनके जल्द ही 7000 वनडे रन के क्लब में शामिल होने की उम्मीद है। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान अपने देश की ओर से वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5वें बल्लेबाज हैं। 

Latest Cricket News



[ad_2]

Source link

x