पाताल लोक में बना है ये होटल, अमीर लोग एक रात बिताने के लिए देते हैं इतनी मोटी रकम

[ad_1]

<p>दुनिया में आपको ऐसी ऐसी जगहें मिल जाएंगी जिनके बारे में सुन कर आप हैरान हो जाएंगे. कुछ प्राकृतिक रूप से अनोखी हैं, तो कुछ को इंसानों ने अनोखे रूप से बनाया है. आज हम आपको एक ऐसे ही होटल के बारे में बताने वाले हैं जो पाताल लोक में बना है. यहां पाताल लोक का मतलब है कि धरती के बेहद गहराई में इस होटल को बनाया गया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि ये होटल जमीन की सतह से लगभग 1300 फुट नीचे बना है. इसे दुनिया का सबसे गहरा होटल भी कहते हैं. चलिए आपको बताते हैं कि अगर आप इस होटल में एक रात बिताना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कितना पैसा खर्च करना होगा.</p>
<h3>कहां है ये होटल</h3>
<p>ये होटल है इंग्लैंड के वेल्स में. वेल्स के स्नोडोनिया के पहाड़ों में इस होटल को खासतौर पर बनाया गया है. इस होटल को आज पूरी दुनिया डीप स्लीप के नाम से जानती है. डीप स्लीप को गो बिलो नाम की एक कंपनी ने बनाया है. <a title="साल 2023" href="https://www.abplive.com/topic/new-year-2023" data-type="interlinkingkeywords">साल 2023</a> के अप्रैल में इसे दुनियाभर के पर्यटकों के लिए खोल दिया गया था. हालांकि, यहां एक रात बिताने का किराया इतना ज्यादा है कि एक आम इंसान इसमें एक रात रुकने से पहले सौ बार सोचेगा. हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी तक इस होटल में वही लोग ठहरें हैं जो एक आम इंसान से कहीं ज्यादा कमाते हैं, आसान भाषा में कहें तो ये होटल अभी सिर्फ अमीरों की पहुंच में ही है.</p>
<h3>एक रात के लिए कितना पैसा देना होता है</h3>
<p>इंग्लैंड के वेल्स में स्थित स्नोडोनिया के पहाड़ों में 1375 फीट यानी 419 मीटर की गहराई में बने इस डीप स्लीप होटल में एक रात गुजारने के लिए आपको कुल 36500 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. ये दुनिया का सबसे महंगा होटल तो नहीं है, लेकिन इतना महंगा जरूर है कि एक आम आदमी इसमें एक रात गुजारने के लिए सौ बार सोचे. सबसे बड़ी बात की आप अपनी जिंदगी को रिस्क में डालकर इस होटल में ठहरें और इसके लिए इतना पैसा भी चुकाएं ऐसा कोई भारतीय तो शायद ही करेगा.</p>
<h3>सिर्फ एक दिन ही ठहरते हैं लोग</h3>
<p>इस होटल को सबसे ज्यादा खास बनाता है इसका एक रूल. दरअसल, इस होटल में आप जब चाहें तब नहीं ठहर सकते हैं. यहां ठहरने के लिए आपको शनिवार का इंतजार करना होता है. यानी आप इस होटल में शनिवार रात से रविवार सुबह तक ही ठहर सकते हैं. इस होटल की खास बात ये है कि सिर्फ इसमें ठहरना ही रोमांच भरा नहीं है, बल्कि इस होटल तक पहुंचना भी बहुत रोमांचकारी है. इस होटल में जाने से पहले आपको हेलमेट, बूट, हार्नेस और टॉर्च खरीदना होता है. इसके साथ ही जमीन की सतह से होटल के कमरों तक पहुंचने में आपको लगभग 45 मिनट का लंबा सफर तय करना होता है.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/gk/has-india-entered-the-realm-of-wet-bulb-temperature-know-how-it-affects-jobs-2429970">क्या भारत वेट-बल्ब टेंपरेचर के दायरे में आ गया है, जानिए इससे नौकरियों पर कैसे असर पड़ता है</a></strong></p>

[ad_2]

Source link

x