पिता ने प्यार के खातिर बदला था धर्म, अब बेटी ने की घर वापसी, अनोखी शादी की हो रही चर्चा
बरेली. प्रेम विवाह का गजब मामला सामने आया है. यहां एक मुस्लिम लड़की ने धर्म बदलकर अपने प्रेमी से शादी की है. इस लड़की के पिता ने भी प्रेम की खातिर धर्म परिवर्तन किया था. पिता हिंदू से मुस्लिम हुए थे और अब उनकी बेटी प्रेम की खातिर मुस्लिम से हिन्दू हो गई है. पिता ने इस्लाम धर्म अपनाया और अब बेटी ने घर वापसी की है. बताया गया है कि दिल्ली की रहने वाली मुस्लिम युवती को बरेली के हिन्दू युवक से मोहब्बत हो गई थी. दोनों की इंस्ट्राग्राम पर 6 महीने पहले दोस्ती हुई और बातचीत के बाद अब दोनों ने शादी की है. प्रेमिका मुस्कान ने घर से भागकर बरेली में युवक से की हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली.
पंडित के के शंखधार ने मुस्कान का गौमूत्र और गंगाजल पिलाकर शुद्धिकरण कराया है. गायत्री मंत्र बुलवाकर घर वापसी की है. अपने प्रेमी राजेश ने मुस्कान के साथ 7 फेरे लिए है. राजेश ने सिंदूर से मांग भरकर मंगलसूत्र पहनाया. मुस्कान भूरिया चौक संगम विहार नई दिल्ली की रहने वाली है. मुस्कान ने अपना नाम बदलकर खुशी रख लिया है. उसने बताया कि वह अपनी मर्जी से यह शादी कर रही है और अब वह अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती है.
ये भी पढ़ें: महिला हॉस्पिटल में खुलेआम चल रहा था गोरखधंधा, वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप, अफसरों के होश उड़े
इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती, फिर होने लगी थीं बातें और…
नई दिल्ली की रहने वाली मुस्कान सैफी को 6 महीने पहले बरेली के रहने वाले राजेश से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई और धीरे-धीरे बातचीत होने लगी और दोनों की दोस्ती प्रेम में बदल गई दोनों ने शादी करने का फैसला किया क्योंकि मुस्कान मुस्लिम समाज से आई थी वही राजेश हिंदू समाज से आता था. मुस्कान दिल्ली से भाग कर बरेली आ गई और अपने प्रेमी राजेश से शादी करने का फैसला लिया.
ये भी पढ़ें: झारखंड से आ रही थी काले रंग की कार, पुलिस ने खुलवाया बोनट, नजारा देख फटी रह गई आंखें
ये भी पढ़ें: खेत में हुई खुदाई तो निकल आए नोटों के बंडल, पुलिस ने बताई ऐसी कहानी, सुनकर हैरान हैं सब
लड़की के पिता ने भी बदला था अपना धर्म, निकाह के बाद भी नाम नहीं बदला
मुस्कान के पिता विजेंद्र सिंह पहले हिंदू थे और अपनी प्रेमिका के खातिर मुस्लिम युक्ति से शादी की थी . इसके बाद मुस्लिम धर्म फॉलो करने लगे. विजेंद्र ने अपना नाम नहीं बदलवाया वही मुस्कान ने बरेली जाकर अपना नाम खुशबू रखा. मुस्कान ने नाम बदलकर खुशबू होने पर अपने प्रेमी राजेश के साथ शादी की शादी करने के दौरान पहले मुस्कान का शुद्धिकरण कराया गया. गोमूत्र गंगाजल से शुद्धिकरण होने के बाद शादी की रस्मे पूरी करने के बाद खुशबू ने 7 फेरे लिए. पति राजेश ने पत्नी खुशबू को मांग में सिंदूर भरने के बाद शादी करने वाले पंडित के के शंखधार से आशीर्वाद लिया.
Tags: Bareilly Big News, Bareilly city news, Bareilly hindi news, Bareilly latest news, Bizarre story, Conversion case, Conversion of Religion, Instagram Post, Love marriage, Religious conversion, Shocking news, Social media
FIRST PUBLISHED : June 30, 2024, 22:37 IST