पीएम मोदी को लेकर लालू यादव के आपत्तिजनक बयान पर सियासी बवाल, वीडियो देखिए
[ad_1]
पटना. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर एक बार फिर आपत्तिजनक बयान दिया है. इंडिया गठबंधन की बैठक में भाग लेने मुंबई जाने से पहले मंगलवार को पटना एयरपोर्ट लालू यादव ने मीडिया कर्मियों के कैमरों के सामने ये विवादित बयान दिया. पीएम मोदी पर इस विवादित बयान पर राजनीति गर्मा गई है. भाजपा ने उनके इस बयान का कड़ा प्रतिकार करते हुए लालू यादव को हैसियत याद दिलाई है.
पटना हवाई अड्डे पर मीडियाकर्मियों के प्रश्न पर लालू यादव ने कहा, ”मुंबई में नरेंद्र मोदी का नरेटी (गर्दन) दबाने जा रहे हैं हमलोग. नरेन्द्र मोदी का नरेटी पकड़े हुए हैं हमलोग, हटाना है.” राजद सुप्रीमो जब यह विवादित बयान दे रहे थे तब उनके साथ उनके बेटे व बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी उनके साथ थे. बता दें कि पटना और बेंगलुरु के बाद अब मुंबई में विपक्ष के नए गठबंधन ‘इंडिया’ की बैठक होने वाली है. ये बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को होगी और लालू यादव इसी बैठक में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंचे हुए हैं.
हालांकि, भाजपा ने लालू यादव पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अपमान करने की बात कहते हुए जोरदार हमला किया है. भाजपा के प्रवक्ता ने कहा कि लालू यादव की नरेटी (गर्दन) तो ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पहले से दबा रखी है. जिसकी नरेटी पहले से दबी हो वह क्या किसी की नरेटी दबाएगा. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि लालू यादव तो अभी नीतीश कुमार की नरेटी दबाने का काम कर रहे हैं.
बता दें कि लालू यादव फिलहाल चारा घोटाला मामले में जमानत पर बाहर हैं. बीमारी के कारण उन्हें झारखंड हाईकोर्ट से बेल मिली थी. सिंगापुर में किडनी के ऑपरेशन के बाद उन्होंने खुद को फिट बताया है. हाल के दिनों में वे राजनीतिक तौर पर भी बेहद सक्रिय हैं. गत 23 जून को पटना में विपक्षी एकता की बैठक को वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ लीड करते हुए देखे गए थे. इसके बाद 17 और 18 जुलाई को बेंगलुरु की मीटिंग में भी वे काफी एक्टिव थे.
इस बीच हाल ही में बैडमिंटन खेलते हुए उनकी तस्वीर सामने आई थी और कुछ दिनों पहले ही लालू यादव बिहार में लक्जरी बोट की सवारी करते हुए भी दिखे थे. इसके बाद CBI उनकी जमानत रद्द कराने के लिए कोर्ट पहुंची जिस पर विगत 25 अगस्त को सुनवाई हुई और अगली सुनवाई 17 अक्टूबर को तय की गई है. बता दें कि दिसंबर 2022 में उनकी सफल किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी हुई है. जून में विपक्ष की पहली बैठक में ही लालू यादव कह चुके हैं कि वो अब पूरी तरह फिट हैं.
.
Tags: Bihar latest news, Bihar News, Fodder scam, Lalu Prasad Yadav, Lalu yadav in Jail, Lalu Yadav News, Supreme Court, Supreme court of india
FIRST PUBLISHED : August 30, 2023, 09:21 IST
[ad_2]
Source link