पीएम मोदी – News18 हिंदी


नई दिल्‍ली. देश में चल रहे लोकसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेटवर्क 18 को दिए इंटरव्‍यू में बेबाकी से बात रखी. उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस के पापों की सजा आज भी देश भुगत रहा है. हम उसे सुधारने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. प्रधानमंत्री ने अपने ऊपर विपक्ष की ओर लगाए आरोपों को भी खारिज किया, जिसमें कहा जा रहा कि मोदी सरकार पिछली जातियों को आगे बढ़ने का मौका नहीं दे रही है.

न्‍यूज18 के मैनेजिंग डायरेक्‍टर और ग्रुप एडिटर इन चीफ राहुल जोशी ने प्रधानमंत्री से पूछा कि विपक्ष संस्‍थाओं में ओबीसी की भागीदारी पर सवाल खड़े करता है. विपक्ष का अरोप है कि मोदी सरकार में न तो ओबीसी जज हैं और न ही मीडिया में ओबीसी का कोई प्रतिनिधित्‍व है. इस पर पीएम मोदी ने कहा कि साल 2014 में सत्‍ता में आने के बाद क्‍या हमने कोई ऐसी नीति बनाई जो किसी को रोकती हो. यह उनके (कांग्रेस) के पाप हैं, जिसका खामियाजा देश आज भी भुगत रहा है.

पीएम मोदी ने कहा, अगर कांग्रेस ने सही मायनों में सेकुलिरिज्‍म लागू किया होता, सोशल जस्टिस को सही मायने में लागू किया होता और वोट बैंक की राजनीति न की होती तो आज उन्‍हें फर्जी कागजात लेकर नहीं घूमना पड़ता. मेरा मानना ​​है कि मैं पिछले 10 वर्षों से जो कुछ भी कर रहा हूं, उसके परिणाम ऐसे होंगे कि जो भी प्रश्न पूछे जाएंगे, हम अपने काम के आधार पर उसका जवाब दे सकेंगे. हम सबको न्‍याय देंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विपक्ष हम पर आरोप लगाता है, लेकिन वे बताएं कि हमारे देश को पहला आदिवासी राष्‍ट्रपति कैसे मिला. हमें तीन बार भारत का राष्‍ट्रपति चुनने का मौका मिला. एक बार अटल जी के समय में, दो बार मेरे कार्यकाल में. हमने पहली बार किसे चुना? सबसे पहले, हमने अल्पसंख्यक समुदाय के डॉ. अब्दुल कलाम को राष्‍ट्रपति बनाया. फिर मैंने एक दलित (रामनाथ कोविन्द) को और उसके बाद एक आदिवासी महिला (द्रौपदी मुर्मू) को राष्‍ट्रपति बनाया. हमारे कार्य ही हमारी विचार प्रक्रिया को दर्शाते हैं.

Tags: BJP Congress, Narendra modi, Pm narendra modi, PM Narendra Modi News



Source link

x