पीवी सिंधु और उनके पति में से किसके पास हैं ज्यादा डिग्रियां, जानें कितनी है वेंकेट साई की नेटवर्थ
PV Sindhu Husband Education : भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु 22 दिसंबर को वेंकट दत्ता साईं के साथ शादी के बंधन में बंध गईं. दो बार ओलंपिक में मेडल जीतने वाली पीवी सिंधु के पति वेंकट दत्ता साई पेसाईडेक्स टेक्नोलॉजीज के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं. इस कपल ने कुछ ही वक्त पहले सगाई की थी. वेंकट दत्ता भी हैदराबाद के ही रहने वाले हैं. आइए जानते हैं इस कपल में किसके पास कौन-कौन सी डिग्रियां हैं. साथ ही नेटवर्थ भी जानेंगे.
पीवी सिंधु की एजुकेशन क्वॉलिफिकेशन
बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने हैदराबाद के सेंट एन्स कॉलेज फॉर वुमन से बीकॉम और एमबीए किया है. चेन्नई वेल्स यूनिवर्सिटी उन्हें मानद डॉक्टरेट की उपाधि से भी सम्मानित कर चुकी है. सिंधु की स्कूलिंग ऑक्सिलियम हाई स्कूल, हैदराबाद से हुई है.
वेंकट दत्ता साईं की एजुकेशन क्वॉलिफिकेशन
वेंकट दत्ता साई एक सफल उद्यमी हैं. उन्होंने फाइनेंस, डेटा साइंस और एसेट मैनेजमेंट के फील्ड में अपनी पहचान बनाई है. उन्होंने फाउंडेशन ऑफ लिबरल एंड मैनेजमेंट एजुकेशन से लिबरल आर्ट्स एंड साइंसेज/लिबरल स्टडीज से डिप्लोमा किया है. इसके अलावा फ्लेम यूनिवर्सिटी से बीबीए (अकाउंटिंग एवं फाइनेंस) और बेंगलुरु के इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी से डेटा साइंस एवं मशीन लर्निंग में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है.
कितनी है नेटवर्थ
फोर्ब्स मैगजीन के अनुसार,पीवी सिंधु की नेटवर्थ दिसंबर 2023 तक 7.1 मिलियन अमेरिकी डॉलर थी. जो कि भारतीय मुद्रा के हिसाब से करीब 59 करोड़ रुपये बैठती है. वहीं, वेंकट दत्ता साई की कुल संपत्ति लगभग 150 करोड़ रुपये आंकी गई है.
ये भी पढ़ें
IIM Ahmedabad : आईआईएम अहमदाबाद में क्या है हार्वर्ड स्टेप्स? जानें क्या है कैंपस में खास
Tags: Celeb Education, Education news, Pv sindhu
FIRST PUBLISHED : December 24, 2024, 08:17 IST