पुलिसवाले ही नहीं, धावक भी हैं ये खिलाड़ी; चैम्पियनशिप में दिखाया दम, झटके मेडल ही मेडल!
Agency:News18 Haryana
Last Updated:
Ambala Police News: अंबाला पुलिस के खिलाड़ियों ने केरल के त्रिशूर में आयोजित 6वें नेशनल मास्टर्स एथलेटिक चैम्पियनशिप-2025 में 11 मेडल जीते. एसपी सुरेंद्र सिंह भोरिया ने विजेताओं को सम्मानित किया. खिलाड़ियों ने …और पढ़ें
हाइलाइट्स
- केरल में 6वें नेशनल मास्टर्स एथलेटिक चैम्पियनशिप का आयोजन हुआ.
- अंबाला पुलिस के खिलाड़ियों ने 11 मेडल जीते.
- एसपी सुरेंद्र सिंह भोरिया ने विजेताओं को सम्मानित किया.
अंबाला. केरल के त्रिशूर में आयोजित 6वें नेशनल मास्टर्स एथलेटिक चैम्पियनशिप-2025 में विजेता खिलाड़ियों को अंबाला के पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भोरिया ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया. यह प्रतियोगिता 31 जनवरी से 03 फरवरी 2025 तक आयोजित की गई थी, जिसमें हरियाणा पुलिस सहित पूरे भारत के खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया.
इस चैम्पियनशिप में अंबाला पुलिस के 10 खिलाड़ियों ने भाग लिया और बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कुल 11 मेडल जीते. इन खिलाड़ियों ने 2 गोल्ड, 3 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर अंबाला पुलिस का नाम रोशन किया.
पहले भी कर चुके हैं शानदार प्रदर्शन
इससे पहले भी एस.आई. बलदेव सिंह, एस.आई. जय सिंह, एस.आई. शमशेर सिंह, ए.एस.आई. अनिल कुमार, ए.एस.आई. रजनी और महिला मुख्य सिपाही अनिता देवी ने विभिन्न नेशनल और अन्य खेल प्रतियोगिताओं में मेडल जीतकर अंबाला पुलिस का नाम रोशन किया है. प्रतिभागियों में एस.आई. बलदेव सिंह, एस.आई. शमशेर सिंह ,एस.आई. जय सिंह, एस.आई. कुलविंदर सिंह, महिला एस.आई. कविता देवी, महिला एस.आई. सरोज देवी, ए.एस.आई. अनिल कुमार, ए.एस.आई. सतीश कुमार, महिला ए.एस.आई. रजनी एवं महिला मुख्य सिपाही अनिता देवी शामिल रहीं.
एसपी ने किया सम्मानित
खेलों के समापन के बाद सभी विजेता खिलाड़ी पुलिस अधीक्षक कार्यालय, अंबाला पहुंचे, जहां एसपी सुरेंद्र सिंह भोरिया ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें मेडल पहनाकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. एसपी भोरिया ने कहा, “हर क्षेत्र में मेहनत, लगन और ईमानदारी से काम करना चाहिए, क्योंकि मेहनत ही सफलता की कुंजी है.”
February 12, 2025, 17:03 IST