पुलिस कांस्टेबल, फॉरेस्ट गार्ड और जूनियर असिस्टेंट की निकलने वाली है बंपर भर्ती, अगले महीने आएगी नौकरियों की बहार


Sarkari Naukri : पुलिस में सिपाही बनने के लिए सुबह-शाम दौड़ लगा रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. उत्तराखंड पुलिस में कांस्टेबल के पद पर बंपर भर्ती निकलने वाली है. इसके अलावा फॉरेस्ट गार्ड के पद भी भरे जाने की तैयारी है. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) को 11 विभागों के 3900 से ज्यादा रिक्त पदों पर भर्ती के प्रस्ताव मिल चुके हैं. इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया सितंबर के पहले सप्ताह में शुरू होने की उम्मीद है.

रिपोर्ट के अनुसार, उत्तराखंड में सरकारी भर्तियों की शुरुआत पुलिस कांस्टेबल की 2000 वैकेंसी से होने जा रही है. आयोग के अध्यक्ष जीएम मर्तोलिया के मुताबिक, फिलहाल 18 अगस्त को सहायक अध्यापक के 1600 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए प्रदेश के 13 जिलों में परीक्षाएं होंगी. इसके लिए 52 हजार से अधिक लोगों ने आवेदन किया है.

किन पदों पर होगी भर्तियां

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष के अनुसार, 11 से अधिक विभागों में प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल, फॉरेस्ट गार्ड, जूनियर असिस्टेंट, सींचपाल और तकनीकी स्टाफ जैसे पदों पर भर्तियों के प्रस्ताव मिले हैं. उन्होंने बताया कि सितंबर के पहले सप्ताह तक 2000 कांस्टेबल की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा. इसके बाद 850 फॉरेस्ट गार्ड और फॉरेस्टर, 1000 सींचपाल और जूनियर असिस्टेंट व तकनीकी स्टाफ के 500 वैकेंसी समेत अन्य पदों पर भर्तियों के नोटिफिकेशन जारी होंगे.

ये भी पढ़ें 

Sarkari Naukri : 12वीं पास के लिए स्टेनोग्राफर के पद पर 2006 नौकरियां, SSC ने निकाली भर्ती, लास्ट डेट नजदीक

General Knowledge: भारत के पड़ोसी देशों के बारे में आप कितना जानते हैं? टेस्ट कीजिए अपनी जनरल नॉलेज

Tags: Constable recruitment, Government jobs, Uttarakhand news



Source link

x