पुलिस को देख घबराया युवक; तलाशी में बैग में मिला 30 लाख का दूध, दंग रह गए अफसर


भदोही. भदोही में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चेकिंग कर रही एफएसटी की टीम ने अवैध तरीके से अफीम बनाने के लिए तस्करी किया जा रहे 30 लाख रुपये की कीमत के पोस्ता दूध को बरामद किया है. पुलिस ने राजस्थान के रहने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गंगा घाट के पास एफएसटी टीम के द्वारा चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान राजस्थान के रहने वाले मूलाराम नाम के व्यक्ति की रोककर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके बैग में 10 किलो 39 ग्राम अफीम बनाने के प्रयोग में आने वाला पोस्ता दूध बरामद किया गया. पुलिस ने बताया कि बिहार से सस्ते दामों में पोस्ता दूध लेकर जा रहा था. इसी पोस्ता दूध को सुखाकर अफीम बनाई जाती है.

इस संबंध में, भदोही एएसपी डॉ तेजवीर सिंह ने बताया, ‘थाना गोपीगंज और एफएसटी टीम के द्वारा जनपदीय बॉर्डर रामपुर घाट पर चेकिंग की जा रही थी. चेकिंग के दौरान पुलिस के द्वारा एक अभियुक्त मूलाराम निवासी बाड़मेर राजस्थान को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से
10 किलो 39 ग्राम अफीम बनाने के प्रयोग में आने वाला पोस्ता दूध बरामद किया गया है. इसका अनुमानित मूल्य 30 लाख रुपये है. आरोपी के खिलाफ थाना गोपीगंज में सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है.’

ऐसे आया पकड़ में
पुलिस रामपुर गंगा घाट पर बने पीपा पुल के पास वहां से गुजरने वाले वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इस दौरान एक युवक बैग लिए आता दिखाई दिया. पुलिस ने जैसे ही युवक को टोका तो वह घबरा गया. पुलिस को शक हुआ तो बैग के तलाशी ली. बैग में कई पैकेटों में सफेद लिक्विड पदार्थ था. पूछताछ में युवक ने बताया कि यह पोस्ता का दूध है और इससे अफीम तैयार की जाती है. पोस्ता दूध का वजन 10 किलो 39 ग्राम निकला, जिसकी अनुमानित कीमत 30 लाख रुपये आंकी गई.

FIRST PUBLISHED : May 9, 2024, 06:03 IST



Source link

x