पुलिस ने रुकवाई लग्जरी कार, ड्राइवर बोला – ‘सर! हमें तो गुजरात….’ तलाशी में जो मिला, फटी रह गई आंखें – Rajasthan cops stops Luxury car after seeing Gujarat number plate police got stunned when found 79 bottles liquor worth 2 lakh in pali implausibly
Last Updated:
Pali Latest News : राजस्थान के पाली में ट्रांसपोर्ट नगर की पुलिस नया गांव क्षेत्र में बैरिकेड लगाकर वाहनों की चेकिंग कर रही थी. पुलिसकर्मियों को काले रंग की एक लग्जरी कार आती दिखाई दी. कार में तीन युवक थे. पुलि…और पढ़ें
पाली. पाली ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी में लिप्त तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने हरियाणा से गुजरात जाने वाली अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. यह पिछले एक सप्ताह में दूसरी बड़ी कार्रवाई है. पुलिस ने एक कार से करीब दो लाख रुपये की अंग्रेजी शराब जब्त की. थाना प्रभारी भंवरलाल चौधरी ने बताया कि सोमरात रात ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस के जवान नयागांव क्षेत्र मे नाकेबंदी कर रहे थे. मुखबिर की सूचना पर NH–162 पर एएसआई ओमप्रकाश चौधरी, कॉन्स्टेबल जस्साराम, रामनिवास, विजय, ओमाराम ने वाहनों की चेकिंग शुरू की.
इसी दौरान एक गुजरात नंबर की कार आती दिखाई दी. पुलिस ने कार को रुकवाया. पूछताछ की तो आरोपी हड़बड़ा गए. गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें महंगी ब्रांड की शराब की 79 बोतलें मिलीं, जिसकी बाजार में कीमत करीब दो लाख से अधिक की बताई जा रही है. गौरतलब है कि एक सप्ताह पहले चंडीगढ़ से गुजरात की तरफ जा रहे एक शराब से भरा टैंकर पुलिस ने जब्त किया था. उसमें करीब 50 लाख रुपये की शराब से भरे कार्टून जब्त किए थे.
पुलिस ने अवैध रूप से शराब परिवहन कर गुजरात ले जाने के मामले में प्रशांत चौहान , भावाभाई और नरेश निवासी गुजरात को गिरफ्तार किया. पुलिस ने उनके कब्जे से अवैध शराब और कार जब्त कर ली.
एसपी चूनाराम जाट ने बताया कि शराब माफिया ऊंच ब्रांड की शराब छोटी गाड़ियों में तथा कम रेंज की बड़ी गाड़ियों में शराब परिवहन करते हैं ताकि पुलिस की कार्रवाई से बच सकें. पुलिस पूरी मुस्तैदी से तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
Pali,Pali,Rajasthan
February 04, 2025, 18:57 IST