पूर्णिया की महिलाओं ने मधुमक्खी पालन से आत्मनिर्भरता पाई
Agency:News18 Bihar
Last Updated:
आजकल की महिलाएं अपने पतियों के बोझ को कम करने और स्वयं आत्मनिर्भर बनने की दिशा में निरंतर प्रयास कर रही हैं. इसी सोच के चलते, वे अलग-अलग व्यवसायों की शुरुआत कर न केवल आत्मनिर्भर हो रही हैं बल्कि अच्छा मुनाफा भी…और पढ़ें
![पूर्णिया पूर्णिया](https://i0.wp.com/images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/HYP_4971460_1739289242019_1.jpg?resize=418%2C480&ssl=1)
पूर्णिया के महिलाओ की समूह मधुमक्खी पालन से कमा रही मुनाफा
विक्रम कुमार झा/पूर्णिया. आजकल की महिलाएँ अपने पतियों के बोझ को कम करने और स्वयं आत्मनिर्भर बनने की सोच रखती हैं. इसी कारण महिलाएँ अलग-अलग बिजनेस की शुरुआत कर आत्मनिर्भर होने के साथ-साथ मुनाफा कमा रही हैं, और इस आमदनी के पैसों से अपने बच्चों को उच्च शिक्षा देने के लिए दिन-रात मेहनत करती हैं और अपने पतियों के बोझ को भी कम करने का प्रयास करती हैं.
ऐसे शुरू किया मधुमक्खी पालन व्यवसाय
चलिए आज हम आपको पूर्णिया की उन पत्नियों की कहानी बताते हैं, जिन्होंने अपने पति के बोझ को कम करने और अपने बच्चों की बेहतर परवरिश के लिए मधुमक्खी पालन व्यवसाय से जुड़कर मुनाफा कमाया है. ये सभी महिलाएँ पूर्णिया की हैं. सामूहिक मधुमक्खी पालन व्यवसाय में शामिल संगीत देवी, सावित्री देवी, मंजु देवी, साक्षी देवी, प्रीति देवी, पूनम देवी, संगीता कुमारी सहित अन्य कई महिलाओं ने न्यूज 18 से बात करते हुए बताया कि उनकी पारिवारिक स्थिति कमजोर होने के कारण उन्हें पैसों की काफी दिक्कत होती थी. फिर बिहार सरकार के कृषि विभाग के कलस्टर सामूहिक मधुमक्खी पालन व्यवसाय की जानकारी मिली, और उसी के बाद इन महिलाओं ने मधुमक्खी पालन व्यवसाय शुरू कर दिया.
हर सीजन 15 क्विंटल तक शहद उत्पादन
मौजूदा महिलाओं ने लोकल 18 के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि उन्हें मधुमक्खी पालन करने में कोई डर नहीं लगता, क्योंकि यह पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ किया जाता है. लगभग 30 महिलाओं का समूह मधुमक्खी पालन कर साल भर में तीन बार और एक सीजन में लगभग 15 क्विंटल तक शहद उत्पादन करता है, जिसे बेचकर उन्हें मुनाफा होता है. साथ ही, उन्होंने कहा कि इस व्यवसाय के जरिए उन्हें घर से बाहर निकलने का मौका मिलता है और नई-नई चीज़ें सीखने का समय भी मिलता है.
सरकार से हनी प्रोसेसिंग यूनिट लगाने की मांग
वही मौजूद सभी महिलाओ ने अपने शहद के प्रोडक्शन उत्पाद को शुद्ध करने और प्रोसेस करने के लिए उन्हे पूर्णिया से बाहर अन्य राज्यो और जिलों में जाकर शहद की प्रोसेसिंग कराती है. जिस कारण उन्हे खर्च अधिक होता और मुनाफा कम. ऐसे मे इन महिलाओ ने बिहार सरकार से अपील करते हुए कहा की पूर्णिया में मधुमक्खी पालन व्यवसाय के सहूलियत के लिए हनी प्रोसेसिंग मशीन यूनिट को लगाए, जिससे व्यवसायी को मुनाफा हो सके.
लोकल उत्पाद की करें खरीद
वही, पूर्णिया की इन सभी महिलाओं ने पूर्णिया के लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर आप शुद्ध शहद खरीदते हैं, तो आप पूर्णिया की इन महिलाओं द्वारा उत्पादन किए गए शुद्ध शहद, प्रभु मधुमक्खी उद्योग से खरीदे, ताकि आपके द्वारा खरीदे गए उत्पादों की बिक्री बढ़े और स्थानीय महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने में मदद मिले. अगर आप भी पूर्णिया में शुद्ध शहद खरीदना चाहते हैं, तो इस नंबर 7970985455 पर फोन कर खरीदारी कर सकते हैं.
February 12, 2025, 15:00 IST