पूर्णिया में आज इन जगहों पर नहीं रहेगी बिजली, जानें समय और देखें अपना एरिया-There will be no electricity at these places in Purnia today, know the time and see your area


पूर्णिया: अभी के समय में हम सभी की बिजली अब जरूरत बन गई. रोज मर्रा के कार्यों के लिए बिजली हमारी पहली जरुरत है. बिजली के बिना तो बहुत सारे काम रुक जाते हैं. ऐसे में पूर्णिया के बिजली उपभोक्ताओं को मरम्मत कार्य के चलते आज(गुरुवार) बिजली नहीं मिल पाएगी. पूर्णिया के विद्युत विभाग बिजली उपभोक्ताओं को ससमय बिना बाधित बिजली आपूर्ति सेवा मिलती रहे इसके लिए लगातार बिजली विभाग मरम्मती कार्य करती है ताकि उपभोक्ताओं को निर्बाध रूप से बिजली मिले. इसलिए आज बिजली विभाग 33 kv के मरम्मती कार्य करने के लिए बिजली सेवाएं बाधित रहेगी.

बिजली विभाग के एसडीओ ने दी जानकारी
पूर्णिया शहरी क्षेत्र बिजली विभाग के एसडीओ रोहित कौशिक ने Local 18 से बताया कि बिजली उपभोक्ताओं को पर्याप्त रूप से बिजली मिलती रहे इसके लिए बिजली विभाग कल यानी 20 मई को पीएसएस 11kv लाइनबाजार में नए 33 kv ब्रेकर के अधिष्ठापन कार्य एवं पेड़ की डाल छटाई कार्य के लिए सभी 11 केवी फीडर शटडाउन में रहेंगे. जिस कारण बिजली उपभोक्ताओं की थोड़ी मुश्किले बढ़ेगी. उन्होंने कहा की इस कार्य के समाप्त होते ही बिजली सेवाएं पुनः शुरू कर दी जायेगी. ऐसे में बिजली उपभोक्ताओं को खुद का इंतजाम करना होगा.

पूर्णिया के इन सब जगहों पर 2 घंटे नहीं रहेगी बिजली, देखें एरिया
पूर्णिया में बिजली मरम्मती कार्यो के लिए बाधित रहेगी. 20 जून को सुबह के 10 बजे से लेकर 12 बजे तक और 1 बजे से 3 बजे तक बिजली सेवा बाधित रहेगी. वही बिजली सेवाएं बाधित रहने से पूर्णिया के ये सभी जगह जिससे जीएमसीएच, लाइन बाजार, फोर्ड कम्पनी चौक , नवरतन हाता, बड़ी मस्जिद, पुरानी मस्जिद, बिहार टॉकीज, रामबाग कॉलोनी , प्रोफेसर कॉलोनी, आकाशवाणी रोड , एसएनएसवाई कॉलेज, सर्किट हाउस,कॉलेज चौक, शीतला मंदिर, लॉ कॉलेज चौक एवं सर्किट हाउस, संबंधित फीडर मे बिजली सेवाएं बाधित रहेगी.

Tags: Bihar News, Local18, Purnia news



Source link

x