पेटीएम शेयर में आज खूब हुई उठा-पटक, पहले ऑल टाइम लो पर पहुंचा, फिर लगा अपर सर्किट, क्यों मची है हलचल?
पिछले एक महीने में पेटीएम शेयर 16 फीसदी नीचे आया है. छह महीने में इस शेयर की कीमत में 62 फीसदी गिरी है. साल 2024 में अब तक यह शेयर 48 फीसदी टूट चुका है.
नई दिल्ली. पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्यूनिकेशंस (One 97 Communications) के शेयर में आज खूब उठा-पटक देखी गई. कारोबार शुरू होने के कुछ समय बात पेटीएम शेयर (Paytm Share) अपने ऑल टाइम लो लेवल, 310 रुपये पर पहुंच गया. जबरदस्त गोता लगाने के कुछ समय बाद इस शेयर में बिकवाली निकली और पांच फीसदी का अपर सर्किट लग गया. शाम को यह शेयर पांच फीसदी की तेजी के साथ 333 रुपये के भाव पर बंद हुआ. शेयर बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि ईपे द्वारा पेटीएम की सहायता करने के ऐलान के बाद पेटीएम शेयर में तेजी आई है. ईपे नए ग्राहकों को जोड़ने के लिए अपने लाइसेंस का लाभ पेटीएम को देने के लिए राजी हो गया है.
बाजार जानकारों का कहना है कि पेटीएम शेयर को 300 रुपये के स्तर पर मजबूत सपोर्ट हासिल है. अगर एक बार यह 370 रुपये के पार निकल जाता है तो फिर यह 420-430 रुपये तक पहुंच सकता है. पिछले एक महीने में पेटीएम शेयर 16 फीसदी नीचे आया है. छह महीने में इस फिनटेक शेयर की कीमत में 62 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. साल 2024 में अब तक यह शेयर 48 फीसदी टूट चुका है.
ये भी पढ़ें- दलाल स्ट्रीट पर त्राहिमाम, सेंसेक्स 1000 अंक तो निफ्टी 350 पॉइंट टूटा, वजह रही ये चीज
पेटीएम शेयर में क्यों आई तेजी?
लाइव मिंट की एक खबर के अनुसार, पेस 360 के को-फाउंडर और चीफ ग्लोबल स्ट्रेटेजिस्ट अमित गोयल का कहना है कि ईपे के साथ पेटीएम की स्ट्रेटेजिक भागीदार से शेयर में उछाल आया है. बहुत लंबे समय बाद पेटीएम के लिए कोई अच्छी खबर आई है. भारतीय रिजर्व बैंक के प्रतिबंधों से पेटीएम की नए कस्टमर जोड़ने की क्षमता बुरी तरह प्रभावित हुई है. कंपनी की साख को भी बट्टा लगा है. अब ईपे के साथ आने से परिस्थितियों में सुधार आने की आस बंधी है. गोयल का कहना है कि इसी वजह से आज 52-वीक लो पर जाने के बाद अचानक पेटीएम शेयर में अपर सर्किट लग गया.
430 रुपये तक जा सकता है शेयर
आनंद राठी में सीनियर मैनेजर (टेक्निकल रिसर्च), गणेश डोंगरे का कहना है कि टेक्निकल चार्ट पैटर्न पर पेटीएम शेयर ने 300 रुपये के स्तर पर एक बेस बनाया है. अपर साइड में इस शेयर के 370 रुपये पर बाधा नजर आ रही है. अगर यह इस बाधा को पार कर लेता है तो फिर यह माना जा सकता है कि स्टॉक अल्पावधि के लिए निचले स्तर पर पहुंच गया है. जिन निवेशकों के पास पेटीएम शेयर है, वो 300 रुपये का स्टॉपलॉस रखते हुए इस शेयर को 370 रुपये के टार्गेट के लिए ‘होल्ड’ कर सकते हैं. दो-तीन महीने के लिए इस शेयर को 430 रुपये के टार्गेट के लिए भी अपने पोर्टफोलियो में रखा जा सकता है.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: Business news in hindi, Paytm, Stock market
FIRST PUBLISHED : May 9, 2024, 16:18 IST