पेन एंड पेपर मोड में होगी नीट परीक्षा, एक ही दिन में किया जाएगा आयोजन


NEET UG 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट को एक ही दिन और एक ही शिफ्ट में आयोजित करने का निर्णय लिया गया. इस बार एग्जाम आयोजन पेन-एंड-पेपर मोड में होगा.

नीट का प्रारूप पेन-पेपर रहेगा या ऑनलाइन?

शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्रालय ने हाल ही में घोषणा की थी कि 2025 की मेडिकल प्रवेश परीक्षा (NEET UG) पेन-एंड-पेपर मोड में होगी या कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT), इस पर चर्चा जारी है. शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया, हम स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ मिलकर परीक्षा के प्रारूप पर विचार कर रहे हैं.

अब तक दो दौर की चर्चा हो चुकी है. NEET के लिए जो भी बेहतर विकल्प होगा, उसे लागू किया जाएगा. नीट यूजी रहेगा इन कोर्सेस के लिए भी अनिवार्य NEET UG के माध्यम से बीएएमएस, बीयूएमएस, बीएसएमएस और बीएचएमएस जैसे कोर्सेस में भी प्रवेश लिया जाएगा. यह दिशा-निर्देश भारतीय चिकित्सा पद्धति और होम्योपैथी के पाठ्यक्रमों पर भी लागू होगा.

पंजीकरण कब होगा शुरू?

NEET UG 2025 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया की तारीखों की घोषणा फिलहाल नहीं हुई है. परीक्षा का सिलेबस कक्षा 11वीं और 12वीं के भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान पर आधारित होगा. इसे 13 भाषाओं में आयोजित किया जाएगा. साथ ही, NMC ने 2025 के पाठ्यक्रम में संशोधन किया है, जिसे उम्मीदवार एनएमसी की आधिकारिक वेबसाइट nmc.org या एनटीए पोर्टल nta.ac.in पर देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Jobs 2025: इस संस्थान में निकली है नॉन टीचिंग के पदों पर भर्ती, जान लें किस डेट तक कर सकते हैं अप्लाई

ये है जरूरी बात

सशस्त्र सेना के मेडिकल अस्पतालों में B.Sc नर्सिंग के उम्मीदवारों को 2025-26 से NEET परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य होगा. यह फैसला राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत लिया गया है.

यह भी पढ़ें: UPSSSC असिस्टेंट अकाउंटेंट व ऑडिटर भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी, इस डेट पर होगा पेपर

 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI





Source link

x