पौंग बांध के पास हादसा, शिव मंदिर जाने वाली ट्रॉली टूटी, पति-पत्नी की मौत, बेटे सहित 2 घायल


देहरा (कांगड़ा). हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में देहरा स्थित पौंग बांध घाटी में स्थित शिव मंदिर की ट्राली टूटने से दो लोगों की मौत हो गई. ट्रॉली में कुल चार लोग सवार थे. घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. उधर, भाखड़ा ब्यास प्रबंध बोर्ड (बीबीएमबी) ने मौके पर पहुंचे पत्रकारों को कवरेज से रोक दिया.

जानकारी के अनुसार, कांगड़ा जिले में स्थित पौंग बांध में शिव मंदिर है. यहां पर रविवार शाम करीब को चार श्रद्धालु मंदिर में माथा टेकने के लिए आए. इस दौरान उन्होंने शिव मंदिर को सामान ढोने वाली ट्राली का प्रयोग किया. जब ट्राली मंदिर के आधे रास्ते तक पहुंची तो इस दौरान लिफ्ट टूट गई और टूटने के बाद काफी ऊंचाई लिफ्ट स्पीड में वापस लौट आई. बाद में ट्रॉली के रैंप के टकराने से उसमें सवार चारों लोग नीचे गिर गए और दो लोगों की मौत हो गई.

हादसे में पति दिनेश बहल और उनकी पत्नी सोनिका बहल गंभीर रूप से घायल हो गए  थे. उनकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. वहीं उनका बेटा शुभल बहल और एक अन्य व्यक्ति राजबीर गंभीर घायल हो गए. दोनों घायलों का मुकेरियां में अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं सूचना मिलते ही संसारपुर टैरस चौकी इंचार्ज एस.आई संजय शर्मा व टीम ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया व शवों को कब्जे में कार्यवाही शुरू कर दी है.

FIRST PUBLISHED : May 20, 2024, 09:38 IST



Source link

x