प्रदूषण से कराह रहा यह देश, कभी रहती थी टूरिस्टों की भरमार, अब सांस के लिए तरस रहे हैं लोग
Most Polluted City In World: थाईलैंड का चियांग माई शहर कभी टूरिस्टों के भरमार के लिए जाना जाता था, अब आलम ये है कि थाई लोग सांस लेने के लिए तरस रहे हैं. पर्यटन स्थल के लिए फेमस चियांग माई, शुक्रवार की सुबह दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की रैंकिग में टॉप पर था. वायु निगरानी वेबसाइट IQAir के अनुसार, कैंसर पैदा करने वाले माइक्रोपार्टिकल्स, जो सांस के जरिए ब्लड में जाते हैं और जिनको विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जिनको ‘बहुत ही अस्वास्थ्यकर’ घोषित किया है, वे यहां कि हवा में 35 गुना से भी अधिक पाए गए.
एफपी की रिपोर्ट के अनुसार एक 62 वर्षीय संतरा विक्रेता ने बताया कि, ‘उसे अब हमेशा मास्क पहनना पड़ रहा है. अपने मास्क को दिखाते हुए कहा कि मेरे पास बस यही मास्क है जो मैंने कोविड महामारी के दौरान लिया था.’ वहीं अभी हाल में, 15 साल के स्व-निर्वासन के बाद भ्रष्टाचार और सत्ता के दुरुपयोग के लिए जेल की सजा काट कर बाहर निकले थाईलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री थाकसिन शिनावात्रा ने भेष बदल कर शहर की यात्रा की और लोगों का हाल चाल जाना.
2024 की शुरुआत से ही पूर्व पीएम थाकसिन का गृहनगर चियांग माई में प्रदूषण से तड़प रहा है. बताया जा रहा है कि इसका बड़ा और मुख्य कारण खेती की जमीन को साफ करने के लिए फसलों के अपशिष्ट को जलाना, जंगल की आग और घरों से निकलने वाले धुएं, हो सकते हैं.
पूर्व प्रधानमंत्री शनिवार को दोबारा दौरे पर आने वाले हैं, लेकिन क्या लोगों को किसी प्रकार की उनसे उम्मीद है…नहीं, चियांग माई शहर के संतरे के विक्रेता को तो उनसे कोई मदद की उम्मीद नहीं है. उन्होंने बताया कि, ‘मुझे हर साल अपने स्वास्थ्य की जांच करानी पड़ती है, खासकर सांस संबंधी बीमारियों का. बहुत पैसे खर्च होते हैं, पर सरकार से अभी तक कोई मदद नहीं मिली है.’
एक सरकारी एजेंसी की ने इस महीने के रिपोर्ट जारी कर बताया कि इस समस्या का निदान जल्द से जल्द करने की जरूरत है. मालूम हो कि पिछले साल कम से कम 1 करोड़ लोगों को प्रदूषण से सांस संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे. एक 50 साल के नागरिक ने बताया कि कि, ‘कुछ सालों से यहां पर प्रदूषण अधिक रहता है, खासकर साल के इस समय में. हम इसके बारे में कुछ नहीं कर सकते क्योंकि यह हमेशा अपने उच्चतम स्तर पर रहता है.’
एक अन्य नागरिक ने बताया कि यह शहर का ऐसा जगह है, जो पहाड़ियों और जहरीले धुएं के बीच फंसा में फंसा हुआ. इससे यहां की स्थिति और भी बदतर बनती जा रही है, लेकिन वहां रहने वाले लोगों की स्वास्थ्य की समस्या काफी चिंताजनक बनी हुई है. लोगों ने कहा कि, ‘सरकार से हमें हदद की उम्मीद नहीं है, हमें खुद से ही मदद करने की ज़रूरत है.’
चियांग माई के लोगों को प्रदूषण की आदत सी बन गई है, धुंध के बावजूद शुक्रवार को चियांग माई में सड़कें पर्यटकों से भरी हुई थीं, लोग धुंध से बेपरवाह थे, सड़कों पर बेफिक्र होकर घूम रहे थे. एक 32 वर्षीय चीनी पर्यटक एंडी ने बताया कि, ‘मैं प्रदूषण से नहीं डरता, मेरे देश में इससे से भी ज्यदा समस्या है. मैं सिर्फ शहर का आनंद ले रहा हूं, क्योंकि यह बहुत अच्छा है.’
.
Tags: Air pollution, Thailand, Tourism
FIRST PUBLISHED : March 15, 2024, 23:13 IST