प्रधानमंत्री मोदी से सीधी बात, छात्रों को मिलेगा तनाव मुक्त परीक्षा अनुभव
बीते सालों की तरह ही इस बार भी पीएम मोदी बोर्ड परीक्षा को लेकर छात्रों से सीधा संवाद करेंगे. परीक्षा पे चर्चा (PPC) का आठवां संस्करण आज, 10 फरवरी 2025 को आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों, उनके अभिभावकों और शिक्षकों से लाइव सत्र में संवाद करेंगे. कार्यक्रम का आयोजन सुबह 11 बजे से किया जाएगा.
इस वर्ष के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के साथ-साथ आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु, बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, अभिनेता विक्रांत मैसी, ओलंपिक पदक विजेता मैरी कॉम और पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता अवनी लेखरा भी शामिल होंगे. यह कार्यक्रम शिक्षा क्षेत्र के प्रमुख व्यक्तित्वों और प्रेरणादायक हस्तियों को एक मंच पर लाने का अवसर प्रदान करता है.
यह भी पढ़ें: बिहार सरकार की बड़ी पहल, UPSC और BPSC की फ्री कोचिंग के साथ मिलेगी आर्थिक सहायता
परीक्षा पे चर्चा 2025: आंकड़े और पंजीकरण
MyGov पोर्टल पर जारी आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष 3.30 करोड़ से अधिक छात्र, 20.71 लाख से अधिक शिक्षक और 5.51 लाख से अधिक अभिभावक इस कार्यक्रम में पंजीकरण करा चुके हैं. यह कार्यक्रम शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा हर वर्ष आयोजित किया जाता है, जिसमें प्रधानमंत्री छात्रों के सवालों का जवाब देते हैं. यह सवाल बोर्ड परीक्षा की तैयारी, तनाव प्रबंधन, करियर और अन्य संबंधित मुद्दों से जुड़े होते हैं.
यह भी पढ़ें: बिहार के कल्चर में पढ़ने का है मन तो इस सेंट्रल यूनिवर्सिटी में ले सकते हैं एडमिशन
परीक्षा पे चर्चा 2025: समय और प्रसारण
यह कार्यक्रम आज सुबह 11 बजे से शुरू होगा और इसे नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम से लाइव प्रसारित किया जाएगा. कार्यक्रम को शिक्षा मंत्रालय, प्रधानमंत्री कार्यालय, PIB और नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया पेजों (फेसबुक, एक्स आदि) और यूट्यूब चैनल्स पर देखा जा सकता है. इसके अलावा, छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के लिए यह कार्यक्रम कुछ टीवी चैनलों पर भी उपलब्ध होगा.
पिछले साल के आंकड़े
पिछले साल, 29 जनवरी को आयोजित परीक्षा पे चर्चा 2024 में 205.62 लाख से अधिक छात्र, 14.93 लाख से अधिक शिक्षक और 5.69 लाख से अधिक अभिभावक पंजीकरण करा चुके थे.
यह भी पढ़ें: स्ट्रीट मैथ्स और स्कूल मैथ्स के बीच बड़ा अंतर, रिसर्च में हुआ खुलासा, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI