प्रेशर कुकर पर लगे दागों को करना है साफ, कीमती नहीं इन मामूली सी चीजों का करें इस्तेमाल, मिनटों में हो जाएंगे गायब


How To Clean Burnt Pressure Cooker: प्रेशर कुकर को साफ करना आमतौर पर मुश्किल भरा काम होता है, खासकर तब जब उस पर जिद्दी दाग और कालापन लग जाता है. कुछ घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करके आप अपने प्रेशर कुकर (Pressure cooker) को मिनटों में चमकदार और नए जैसा बना सकते हैं. तो आइये जानते हैं उन घरेलू नुस्खों के बारे में जिनका इस्तेमाल करके आप प्रेशर कुकर को साफ कर सकते हैं.

गर्म पानी और डिशवॉश लिक्विड यूज करें: प्रेशर कुकर को क्लीन करने के लिए पहले उसमें पानी भरकर उबालें. इसके बाद पानी को ठंडा करें और उसमें डिशवॉश लिक्विड कुछ बूंद डालें. फिर एक स्क्रबर की मदद से प्रेशर कुकर को अच्छी तरह से साफ कर लें. ये तरीका कुकर पर लगे जिद्दी दागों को आसानी से हटाने में मदद करेगा.

काम आएगा नींबू का रस: पानी में नींबू का रस निचोड़कर उसे प्रेशर कुकर में डालें और उबालें. इसके बाद प्रेशर कुकर को ठंडा करें और स्क्रबर की मदद से इसको अच्छे से साफ करें. इस तरह प्रेशर कुकर पर लगे दाग रिमूव हो जाएंगे और ये नए जैसा चमकने लगेगा.

प्याज के छिलके इस्तेमाल करें: कुकर को साफ़ करने के लिए प्याज के छिलकों का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए कुकर में पानी और प्याज के छिलकों को डालकर उबाल लें. फिर पानी को हटाकर स्क्रबर की मदद से प्रेशर कुकर को साफ कर लें. इस तरीके से कुकर के दाग और चिकनापन मिनटों में दूर हो जायेगा.

बेकिंग सोडा की लें मदद: पानी में थोड़ा सा बेकिंग सोडा मिलाकर प्रेशर कुकर को चुटकियों में साफ किया जा सकता है. इसके लिए पानी में बेकिंग सोडा मिक्स करके इसको प्रेशर कुकर में उबालने के लिए रख दें. इसको अच्छी तरीके से उबाल कर पानी को हटा दें और स्क्रबर से रगड़ कर कुकर को साफ़ कर दें. इस तरीके से जिद्दी दाग आसानी के साथ हट जाएंगे.

विनेगर हटाएगा दाग: कुकर में पड़े दागों को हटाने के लिए विनेगर का इस्तेमाल भी बेस्ट है. इसके लिए कुकर में पानी भरें और उसमें आधा कप व्‍हाइट विनेगर डाल कर रात भर के लिए बंद करके रख दें. सुबह कुकर में थोड़ा सा डिशवॉश डालें और स्क्रबर से रगड़ दें. कुछ ही देर में कुकर नए जैसा चमक जाएगा.

Tags: Lifestyle, Tips and Tricks



Source link

x