प्लेऑफ की दूसरी टीम हुई पक्की, लखनऊ की करारी हार से फैसला, अब सिर्फ 2 जगह बाकी और 5 टीमों में टक्कर


नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम के नाम का फैसला हो गया है. कोलकाता नाइटराइडर्स के बाद दूसरे नंबर पर काबिज राजस्थान रॉयल्स की टीम को भी अगले दौर में जाने का टिकट मिल गया है. दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए मैच के नतीजे से संजू सैमसन की टीम को फायदा मिला. ऋषभ पंत की टीम ने केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ को हरा राजस्थान के प्लेऑफ का रास्ता साफ कर दिया.

मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग में खेला गया मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के लिए करो या मरो का था. इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ टीम ने दमदार प्रदर्शन कर दिखाया. पहले बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक पोरेल और ट्रिस्टन स्टब्स की फिफ्टी के दम पर 4 विकेट पर 208 रन का स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ की बल्लेबाजी बुरी तरह से लड़खड़ाई.

प्लेऑफ की दूसरी टीम पक्की
दिल्ली की लखनऊ पर जीत के साथ ही राजस्थान रॉयल्स के प्लेऑफ का टिकट पक्का हो गया. अंक तालिका में 16 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर काबिज टीम का अब अंतिम चार में बने रहना पक्का है. अभी इस टीम के दो मुकाबले बाकी हैं और वो 20 अंकों तक पहुंच सकती है. राजस्थान को प्लेऑफ का टिकट मिलने की वजह साफ है कि नीचे की दो टीमें 16 अंकों तक पहुंच सकती है लेकिन उनको टॉप 4 से बाहर नहीं कर सकती.

5 टीमें प्लेऑफ की रेस में
सनराइजर्स हैदराबाद के 14 अंक हैं और वो भी अपने अगले दो मैच जीते तो 18 अंकों तक पहुंच सकती है. चेन्नई सुपर किंग्स 14 अंकों पर है और आखिरी मैच जीतकर वो 16 अंकों तक पहुंच सकती है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अगर चेन्नई को आखिरी मैच में हराया तो वह 14 अंकों तक पहुंचेगी. दिल्ली के 14 अंक हो गए हैं और लखनऊ आखिरी मैच जीतने के बाद भी 14 अंकों तक ही पहुंचेगी.

FIRST PUBLISHED : May 14, 2024, 23:25 IST



Source link

x