फतेहाबाद शहर पर मंडरा रहा बाढ़ का खतरा! राष्ट्रीय राजमार्ग -9 के सर्विस लेन पर चढ़ा 5 फीट पानी
जसपाल सिंह/फतेहाबाद. बाढ़ ने फतेहाबाद शहर के लोगों की नींद उड़ा दी है .बाढ़ का पानी शहर से ज्यादा दूर नहीं है. शहरी आबादी को पल-पल बाढ़ का डर सता रहा है.बाढ़ के पानी को आबादी तक आने से रोकने के लिए प्रशासनिक अमला दिन-रात लगा हुआ है. गुरुवार शाम को माना जा रहा था कि अगले कुछ घंटे फतेहाबाद के लिए बेहद महत्वपूर्ण व चिंताजनक हो सकते हैं और यह रात निकल जाए तो शायद सुबह कोई राहत की किरण लेकर आएगी. वहीं शुक्रवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग-9 के किनारे बना गए बांध पर करीब आधा फीट पानी और चढ़ गया, लेकिन फिर भी प्रशासन इसे राहत मानकर चल रहा है. जिस तरह की रफ्तार पानी ने कल तड़के और शाम तक बना रखी थी, उसे देखते हुए लग रहा था कि सारे प्रबंध रात को धरे के धरे न रह जाएं.
अब हालात ये हैं कि हांसपुर चौक से लेकर माजरा कट तक एक तरफ की सर्विस लेन पूरी तर डूबी है, उस पर 5 फीट तक पानी चढऩे से पानी ऊपर मेन लेन पर जा पहुंचा हैराष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर भी एक फीट और कहीं-कहीं दो फीट पानी है. हांसपुर चौक व माजरा रोड फ्लाइओवर से पीछे आधे फीट की ऊंचाई वाला डिवाइडर भी गायब हो गया है. ऐसे में यह कह सकते हैं कि समय रहते हाइवे पर बांध बनाना शुरू कर दिया गया, नहीं तो पानी डिवाइडर क्रॉस कर आबादी को डुबा सकता था.कल दोपहर बाद से हाइवे पर डिवाइडर बांध बनाने में प्रशासनिक टीमें, मनरेगा मजदूर, समाजसेवी संगठन, डेरा सच्चा सौदा की टीम व शहर की आबादी के लोग जुटे हैं. रात तक हालात ये थे कि जैसे-जैसे बांध बनाए जा रहा था और पानी ऊपर चढ़ता जा रहा था. जिस पर रात से आज सुबह तक आधे फीट पानी का चढ़ाव देखा गया. हांसपुर कट पर पानी राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर 4 फीट से ज्यादा आ चुका है. इस हाइवे से पीछे आबादी की तरफ ढलान ही ढलान है, जिस कारण प्रशासन की चिंता बनी हुई है.
कुर्सी लगाकर बैठ गए विधायक
अगर खेत के स्तर से देखा जाए तो हाइवे के ऊपर 10 फीट से ज्यादा पानी पहुंच चुका है. विधायक दुड़ाराम ने भी कल शाम को राष्ट्रीय राजमार्ग-9 का जायजा लिया तो वहीं आज सुबह वे कुर्सी लगाकर हांसपुर चौक पर बैठ गए हैं और अपनी नजर बनाए हुए हैं. डीसी मनदीप कौर, एसपी आस्था मोदी लगातार दौरे कर स्थिति का जायजा ले रही हैं.
बाढ़ ने मचाई तबाही
फतेहाबाद जिला में इस समय 123 गांव बाढ़ प्रभावित हो चुके हैं, जिनमें 11 गांव ऐसे हैं, जहां ज्यादा बारिश होने से पानी चढ़ा है. फतेहाबाद खंड के 20 बाढ़ प्रभावित, 5 ज्यादा बारिश प्रभावित, भट्टू के 6 बारिश प्रभावित, टोहाना के 8, जाखल के 21, कुलां के 11, रतिया के 52 गांव बाढ़ की चपेट में आए हैं. जाखल में 400, रतिया में 8 व फतेहाबाद में 1660 ढाणियों व मकानों में जलभराव हो गया है. 19 राहत कैंपों में 745 लोगों को रखा गया है. कुल 40 हजार से ज्यादा हेक्टेयर का रकबा जलमग्न है.
.
Tags: Fatehabad news, Haryana news, Local18
FIRST PUBLISHED : July 21, 2023, 19:21 IST