फर्जी IAS और MP का पीए बनकर दिल्ली के LG के घर में घुसे 2 लोग, झूठे दावे की तुरंत खुली पोल, पुलिस ने किया गिरफ्तार



Delhi LG फर्जी IAS और MP का पीए बनकर दिल्ली के LG के घर में घुसे 2 लोग, झूठे दावे की तुरंत खुली पोल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

नई दिल्ली. दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) को लेकर एक ओर जहां कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं, वहीं दिल्ली के उप राज्यपाल की सुरक्षा में एक गंभीर चूक का मामला सामने आया है. जहां 2 लोग खुद को फर्जी तरीके से IAS और एक सांसद की निजी सहायक बताकर दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना (LG VK Saxena) के घर में घुसने की कोशिश में सफल हो गए. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने बताया कि खुद को भारतीय प्रशासन अधिकारी (IAS) और एक सांसद का निजी सहायक बताकर दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना के आवास में प्रवेश करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक ओडिशा का रहने वाला है. दोनों में से एक ने खुद को आईएएस अधिकारी बताया, जबकि दूसरे ने खुद को एमपी का पीए बताया. पुलिस के मुताबिक लगभग एक हफ्ते पहले ओडिशा निवासी अभिमन्यु सेठी अपने एक साथी अभिषेक के साथ एलजी सक्सेना के आवास पर पहुंचा था. पुलिस ने कहा कि उपराज्यपाल के घर के प्रवेश गेट पर अभिमन्यु ने खुद को एक आईएएस अधिकारी के रूप में पेश किया, जबकि अभिषेक ने एक सांसद के निजी सहायक के रूप में अपना परिचय दिया.

एलजी के स्टाफ ने तत्काल पकड़ा झूठ
पुलिस ने बताया कि एलजी के घर में घुसने के बाद दोनों आरोपी वहां मौजूद स्टाफ से मिले. हालांकि, स्टाफ को तुरंत ही समझ आ गया कि वे झूठ बोल रहे हैं और उन्होंने दिल्ली पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस ने कहा कि इन दोनों के खिलाफ अब तक कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है. मगर उन्होंने फर्जी वेश बनाकर एलजी के घर में घुसने की कोशिश की, इसलिए पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने कहा कि उनके खिलाफ धारा 419 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस मामले की आगे की जांच जारी है.

G-20 Summit: तैयारियों को लेकर छलका LG का दर्द, बोले-AAP सरकार ने नहीं किया सहयोग, बताई ‘एकला चलो’ की वजह

एक आरोपी के पास बीएससी-एलएलबी की डिग्री
दिल्ली पुलिस के मुताबिक 30 अगस्त को लगभग 2.30 बजे दो लोग एलजी दिल्ली ऑफिस में आए और बताया कि उनकी एलजी के साथ पहले से अपॉइंटमेंट है. सचिवालय कर्मचारियों ने जब इसकी जांच की तो ये दावा झूठा पाया गया. इस संबंध में कानूनी कार्रवाई के लिए थाना सिविल लाइन्स में एक शिकायत दी गई. इन दोनों गिरफ्तार संदिग्धों से एक साथ पूछताछ की गई. जिसमें किसी आतंकी एंगल से जुड़ी कोई बात सामने नहीं आई. इनमें से एक अभिमन्यु सेठी ओडिशा के जाजपुर का रहने वाला है. उसका दावा है कि उसके बीएससी और एलएलबी की डिग्री है. जबकि उसका साथी अभिषेक चौधरी दिल्ली के गोकलपुरी का रहने वाला है, जो बीए कर रहा है. इन दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी.

Tags: Delhi Crime News, Delhi LG, Delhi police, Vk saxena



Source link

x