फाउंडेशन की परीक्षा में बड़ी चूक, 4000 छात्रों ने गलत भर दी OMR शीट, 26 कॉलेजों को देंगे नोटिस!


राहुल दवे/इंदौर. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से के 26 कॉलेजों की बड़ी चूक के कारण 4000 छात्रों का भविष्य दांव पर लग गया है. दरअसल फाउंडेशन की परीक्षा में यह गलती हुई है, जिसमें देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी की यूजी सेकंड ईयर की बीबीए, बीसीए, बीकॉम की फाउंडेशन की परीक्षा में हिंदी के बजाये अंग्रेजी का पर्चा पहले करवा दिया गया. सुबह 7 से 8 हिंदी और 8 से 9 बजे तक अंग्रेजी विषय का पर्चा होना था, लेकिन इन कॉलेजों ने पहले अंग्रेजी, फिर हिंदी का पर्चा करवा दिया. इस गलती के कारण करीब 4 हजार से ज्यादा छात्रों ने गलत ओएमआर शीट भर दी.

अब यूनिवर्सिटी इन 26 कॉलेजों को नोटिस देकर पूछेगी कि जब तीन साल से लगातार नई शिक्षा नीति के तहत फाउंडेशन के चारों परचे ओएमआर शीट पर हो रहे हैं तो इतनी बड़ी चूक कैसे हो गई? जब इन परीक्षाओं का मूल्यांकन शुरू हुआ तो कॉलेजों की इस बड़ी चूक का पता चला. कॉलेजों की इस बड़ी चूक के कारण 90 प्रतिशत फेल हो रहे हैं. अब यूनिवर्सिटी रिजल्ट घोषित करने से पहले सिस्टम में बदलाव कर इनका रिजल्ट ठीक कर रही है.

हिंदी व अंग्रेजी में ही करते हैं चूक
बताया गया कि फाउंडेशन की परीक्षा में ज्यादातर कॉलेज हिंदी व अंग्रेजी के पर्चे में ऐसी चूक होती है. नई शिक्षा नीति के तहत फाउंडेशन में 3 के बजाय 4 विषय हैं. हिंदी व अंग्रेजी के पर्चे एक साथ होते हैं, जबकि योग व एक स्पेशलाइजेशन का पर्चा भी साथ रहता है. ओल्ड एजुकेशन पॉलिसी में फाउंडेशन की परीक्षा के दौरान उत्तरपुस्तिका ही दी जाती थी, लेकिन नई पॉलिसी में यह बदलाव किया गया है. यूनिवर्सिटी ने कॉलेजों को ट्रेनिंग भी दी, लेकिन लापरवाही खत्म नहीं हुई.

लगाएंगे पेनल्टी
इस संबंध में देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशेष तिवारी ने बताया कि ओएमआर शीट पर होने वाले हर पर्चे का क्रम तय होता है. ऐसे में पर्चे में बदलाव के कारण छात्रों के सही जवाब भी गलत हो गए. लेकिन यूनिवर्सिटी छात्रों का नुकसान नहीं होने देगी. मूल्यांकन दोबारा कराया जा रहा है. वहीं कॉलेजों की लापरवाही सामने आने पर उन्हें नोटिस भी दी जा रही है. उनसे लिखित में जवाब मांगा जाएगा. जरूरत पड़ी तो पैनल्टी भी लगाएंगे.

Tags: Indore news, Local18



Source link

x