फ‍िल‍िस्‍तीन का बैग ले जाने में आपत्‍त‍ि नहीं लेकिन…इजरायल के राजदूत ने प्र‍ियंका गांधी पर क्‍या कहा? israeli ambassador reply on wayanad mp priyanka gandhi vadra palestine bag know what he say



wayanad mp priyanka gandhi vadra palestine bag 2024 12 950691bd90335cc9d926247cd6838fd1 फ‍िल‍िस्‍तीन का बैग ले जाने में आपत्‍त‍ि नहीं लेकिन...इजरायल के राजदूत ने प्र‍ियंका गांधी पर क्‍या कहा? israeli ambassador reply on wayanad mp priyanka gandhi vadra palestine bag know what he say

कांग्रेस सांसद प्र‍ियंका गांधी के बैग की एक दिन पहले खूब चर्चा थी, जिसमें फ‍िल‍िस्‍तीन के समर्थन में नारे ल‍िखे हुए थे. इजरायल के राजदूत रूवेन अजार ने इस पर कहा क‍ि फिलिस्तीन समर्थन में कोई गलती नहीं है, लेकिन उन्‍हें आतंकवादी संगठनों का समर्थन नहीं करना चाहिए. उन्‍हें खुद को आतंकी संगठनों से दूर रखना चाह‍िए.

न्‍यूज18इंडिया को द‍िए एक्‍सक्‍लूस‍िव इंटरव्‍यू में इजरायल के राजदूत ने कहा, भारत के लोग इजराइल का समर्थन करते हैं. वे इजराइल का समर्थन इसल‍िए करते हैं क्योंकि हम समान मूल्य साझा करते हैं. हमारे ह‍ित समान हैं. हम समान चुनौत‍ियों का सामना कर रहे हैं. हम जानते हैं कि उन चुनौतियों का जवाब कैसे देना है. फ‍िलिस्तीनी लोगों का समर्थन करने में कुछ भी गलत नहीं है, जब तक आप खुद को आतंकवादी संगठन से दूर रखते हैं.

गाजा में क्‍या हुआ?
रूवेन अजार ने कहा, गाजा पट्टी में पिछले 18 वर्षों में क्या हुआ कि एक आतंकवादी समूह ने गाजा पट्टी की पूरी आबादी को बंधक बना लिया. उसे विनाश के कगार पर पहुंचा दिया. हम गाजा में फिलिस्तीनियों के लिए एक उज्जवल भविष्य बनाना चाहते हैं. हम अभी जिस पर बातचीत कर रहे हैं और निश्चित रूप से उसके लिए भारत का समर्थन महत्वपूर्ण है. भारतीय लोगों के साथ हमने बहुत कुछ किया है और बहुत कुछ हासिल किया है.

क‍िन क‍िन क्षेत्रों में सहयोग
इजरायल के राजदूत ने कहा, हमारे बीच कई क्षेत्रों में सहयोग है. इस वर्ष सबसे पहले हमने भारतीय कामगारों की मेजबानी के लिए एक कार्यक्रम शुरू किया है. इजराइल में 50 हजार भारतीय काम कर रहे हैं और वे काफी सुरक्ष‍ित महसूस करते हैं. कृषि और कृषि प्रौद्योगिकी पर हम मिलकर काम कर रहे हैं. ड‍िफेंस टेक्‍नोलॉजी में साझेदारी कर रहे हैं. एआई के क्षेत्रों में भी हम मिलकर काम कर रहे हैं.

Tags: Israel News, Priyanka gandhi, Priyanka gandhi vadra



Source link

x