फिल्म का कॉन्टेंट देख, सेंसर बोर्ड की चढ़ गई थीं त्योरियां, रिलीज हुई, तो जीते 11 इंटरनेशनल अवॉर्ड, बटोरे करोड़ों

[ad_1]

02

Lipstick Under My Burkha 4 फिल्म का कॉन्टेंट देख, सेंसर बोर्ड की चढ़ गई थीं त्योरियां, रिलीज हुई, तो जीते 11 इंटरनेशनल अवॉर्ड, बटोरे करोड़ों

‘लिपस्टिक अंडर माई बुर्का’ को देखकर सेंसर बोर्ड की त्योरियां चढ़ गई थीं. खबरों की मानें, तो ‘CBFC’ ने इसे सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया था, हालांकि कई बदलावों के बाद फिल्म को रिलीज की अनुमति मिल गई. ऑफिशियल रिलीज से पहले, फिल्म ‘टोक्यो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’ और ‘मुंबई फिल्म फेस्टिवल’ में दिखाई गई, जहां इसे ‘स्पिरिट ऑफ एशिया अवॉर्ड’ और जेंडर इक्वॉलिटी पर सर्वश्रेष्ठ फिल्म का ‘Oxfam Award’ से सम्मानित किया गया.

[ad_2]

Source link

x